National Agitation Committee
चलो लखनऊ -चलो लखनऊ
प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)
दिनांक -20.11.2021
EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) प्रयागराज मण्डल की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई। मा. कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार - दिनांक 19.12.2021 को चलो लखनऊ का हुआ प्रयागराज की पावन भूमि से संकल्प "चलो लखनऊ" का शंखनाद हुआ।
NAC के प्रयागराज मंडल का लखनऊ कार्यक्रम को सफल बनाकर मांगों को मंजूर करवाने का संकल्प पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण मंजूर करवाने हेतु मा। NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन और आदेशानुसार हुई बैठक।
यह NAC के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज ,श्री टी आर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में हुआ निर्णय। NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी, श्री ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय सचिव, श्री पन्ना जी श्रीवास्तव, समन्वयक,श्री चंद्रभान सिंह, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष,श्री रघुनंदन सिंह, मण्डल संगठन मंत्री, श्री रामप्रताप पांडेय, श्री रमलाल गुप्ता, श्री जय शंकर दुबे, श्रीमती गीता यादव,प्रभा भारद्वाज, श्री तपन श्रीवास्तव, श्री रामबाबू भरथरी, सरोज जी, श्री के एस बाउल आदि नेताओं सहित प्रयागराज मंडल के सभी जिलों के नेताओं की उपस्थिति, मार्गदर्शन और संकल्प लिया। साथ ही मातृशक्ति की भी उपस्थिति व संकल्प।
जमशेदपुर (झारखंड) CWC की मीटिंग में लिए गए निर्णयों के विषय में भी विशेष चर्चा हुई। सभी नेताओं ने एक स्वर कहा कि - पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु जमशेदपुर CWC में लिए गए निर्णयों के अनुसार EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत आंदोलनों को तीव्र किया जाए और दिनांक 19.12.2021 के लखनऊ के राष्ट व्यापी अधिवेशन / आंदोलन को सफल बनाया जाए क्योंकि हमारे सदस्य हमें दिन प्रतिदिन छोड़कर संसार से बिदा हो रहे हैं।
इस बैठक माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी से उनके द्वारा दिए हुए आश्वासन को पूर्ण करने की अपील भी की गई कि सरकार EPS 95 पेंशनधारकों की चार सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर करे और हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। लखनऊ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु EPS 95 पेंशनर्स संपर्क अभियान को पूरे प्रयागराज मंडल में सुचारू रूप चलाया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल सूत्र संचालन श्री महिपाल सिंह ने किया। NAC के उत्तरप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, सम्पूर्ण NAC उत्तरप्रदेश टीम, प्रयागराज जिला व मंडल टीम को शत शत नमन।
0 Comments