Breaking News

EPFO: How to Find Lots UAN Number online? भुला हुआ UAN नंबर कैसे खोजे?

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) अपने हर सदस्य को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) अलॉट करता है. यूएएन की मदद से कर्मचारी अपना पीएफ खाते का बैलेंस और EPF से जुड़े दूसरे डिटेल्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि यूएएन 12 डिजिट का नंबर होता है जो ईपीएफओ के हर सदस्य को दिया जाता है. इसके केवाईसी (KYC) डिटेल्स की मदद से इसके सदस्य अपने नियोक्ता (employer) के दखल के बिना कई तरह की ऑनलाइन

सर्विसेज प्राप्त कर सकते हैं. यह एक स्थायी नंबर होता है और एक ईपीएफओ सदस्य के पूरे जीवनकाल तक वैलिड होता है.

लेकिन अगर कोई सदस्य अपना यूएएन नंबर भूल जाए या उसे इसके बारे में पता ही ना हो? ऐसे मामलों में वह ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर विजिट कर सकता है.

सदस्य कैसे जान सकता है अपना UAN?

1. सबसे पहले इसके पोर्टल पर जाएं.

2. यहां अपना मेंबर आईडी और आधार या पिन सलेक्ट करें.

3. ईपीएफओ रिकॉर्ड के मुताबिक अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें.

4. इसमें “Get Authorization Pin” के विकल्प पर क्लिक करें.

5. इसके बाद EPFO में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर पिन आएगा.

6. पिन दर्ज करने के साथ ही आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.


अगर आपको अपना यूएएन नंबर पता है लेकिन यह एक्टिवेट नहीं है तो भी आप इसकी सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. जानिए इसे फिर कैसे चालू कर सकते हैं.

1. ईपीएफ मेंबर के पोर्टल पर जाएं और “Activate UAN” पर क्लिक करें. वहीं उमंग ऐप पर जाकर भी ईपीफओ के UAN Activation under Employee Centric Services पर क्लिक कर इसकी सर्विस दोबार शुरू कर सकते हैं.

2. इनमें से किसी एक को सलेक्ट करें- यूएएन, मेंबर आईडी, आधार या पैन.

3. दूसरी डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरन के साथ “Get Authorization PIN” पर क्लिक करें.


4. इसके बाद ईपीएफओ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ऑथराइजेशन पिन आएगा.

5. इस पिन को दर्ज करने के बाद “Validate OTP and Activate UAN” पर क्लिक करें.

6. इसी के साथ आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर पासवर्ड आएगा. इसी के साथ इस पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए सदस्य यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.



 

Post a Comment

0 Comments