Breaking News

EPS 95 Minimum Pension Hike 7500+DA: 67 लाख EPS 95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन 7500+DA बढ़ोतरी के लिए आवश्यक बैठक सम्पन्न

EPS95 के पेंशनरों की बुधवार, दिनाँक 01-09-2021, दोपहर,12:00 बजे केन्द्रीय बस स्टेण्ड जोधपुर, (राज.) पर एक आवश्यक मिटिंग आयोजित की गयी।

सभी EPS95 के पेंशनरों को हायर पेन्शन सम्बधी जानकारी, न्यायालय से समबन्धित समस्त जानकारी और दिनांक 05-08-2021 मथुरा की सांसद माननीया हेमामालिनी जी और NAC के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा प्रधान मंत्री महोदय से मुलाकात कर उनको पूर्व में दिए गए ज्ञापन और पेंशनरों की वर्तमान परिस्थिति के बारे में अवगत करवाया गया है । इस संदर्भ में आप सभी को जानकारी दी गई।


मीटिंग में एफ. सी. आई., विद्युत, फर्टिलाइजर, डेयरी और रोडवेज के सभी कर्मचारी ने भाग लिया।

केंद्रीय बस स्टैण्ड पर होने वाली मीटिंग को जोधपुर जिला अध्यक्ष, दयाल जी देहलानी, राष्ट्रीय संघर्ष समिति, प्रदेश सचिव श्री मोहन सिंह जी रोडवेज कल्याण समिति,अध्यक्ष श्री सुरेश जी उपाध्याय, रोडवेज कल्याण समिति एवम् प्रदेश सचिव श्री योगेंद्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने सभी पेंशनर बन्धुओं को सम्बोधित किया।


अतः मीटिंग ने पधारे सभी सदस्य गणों को राष्ट्रीय संघर्ष समित की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। 

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे अधक्ष महोदय द्वारा मीटिंग में पधारे सभी बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी से भविष्य में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आंदोलन में भाग लेने हेतु तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई । 

दयाल देहलानी,

जिला अध्यक्ष,

राष्ट्रीय संघर्ष समिति,

जोधपुर, (राज०)








Post a Comment

0 Comments