Breaking News

How to transfer EPF online: How to Transfer old PF to new PF online in 2 minutes| पिछले PF को नए PF अकाउंट में ऐसे करें ट्रांसफर

नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की काफी अहमियत होती है। आमतौर पर नौकरी बदलने पर कर्मचारी का ईपीएफ अकाउंट भी बदल जाता है। ऐसे में लोगों के कई पीएफ अकाउंट हो जाते हैं और उन सभी में पैसा जमा रहता है।

अगर आप भी उन कर्मचारियों में से हैं, जिनके एक से अधिक पीएफ अकाउंट हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ईपीएफओ की ओर से ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर की भी सुविधा दी जाती है। इसके जरिए आप अपने पुराने ईपीएफ अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका तरीका बेहद आसान है। आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि आप कैसे अपने पुराने ईपीएफ अकाउंट से नए में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

- सबसे पहले आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface) पर विजिट करना होगा। फिर अपने यूएएन (UAN) के साथ इसे लॉग इन करें।



- ऑनलाइन सर्विस के लिए वन मेंबर वन इपीएफ पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको मौजूदा कंपनी से जुड़ी जानकारी और पीएफ खाते को वेरिफाइ करना होगा।

- इसके बाद गेट डिटेल्‍स ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको पिछली नियुक्ति की पीएफ खाता डिटेल्स दिखायी देगी।

- पिछली कंपनी और मौजूदा कंपनी में से किसी एक का चुनाव करना होगा। दोनों में से किसी भी कंपनी का चयन करके मेंबर आइडी या यूएएन दे।

- सबसे आखिर में गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपके पास यूएएन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा फिर उस ओटीपी को डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

- आपके इपीएफ अकाउंट का ऑनलाइन ट्रांसफर प्रॉसेस पूरा हो गया।


-इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको चुनी गई कंपनी या संस्थान को ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्ट कॉपी जमा करनी होगी। कोरोना महामारी के दौर में कर्मचारी ये रिक्वेस्ट मेल या कंपनी की पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। अप्रूवल के बाद ही आपके चुने हुए अकाउंट में पैसे आएंगे।

अगर आपको ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर करने में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

इसके अलावा ईपीएफओ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आपकी शिकायतों का निवारण किया जाएगा। बीते साल ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों की शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर व्हाट्सऐप हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की थी।

Post a Comment

0 Comments