Breaking News

EPS 95 LATEST NEWS TODAY: EPS 95 को-ऑर्डिनेशन कमिटी ने ILO को भेजा पत्र, विस्तार से बताया पेंशनर विरोधी सरकारी रवैये के बारे में

ILO से ईपीएस 95 पेंशनरों के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध

इम्प्लॉइज पेंशन स्कीम 95 कोऑर्डिनेशन कमिटी ने भेजा पत्र, विस्तार से बताया पेंशनर विरोधी सरकारी रवैये के बारे में

ईपीएस 95 पेंशनरों के साथ हो रहे अन्याय के मामले को विभिन्न स्तरों पर और संबंधित संस्थानों तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है. अब अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO), युगांडा स्थित मुख्यालय में महानिदेशक श्री गाई राइडर और संगठन के अध्यक्ष श्री अपूर्व चंद्र, जो भारत सरकार के श्रम सचिव भी हैं, को भी पत्र भेज कर पेंशनरों की व्यथा और भारत सरकार और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अन्यायपूर्ण रवैये की विस्तार से जानकारी दी गई है.


इम्प्लॉइज पेंशन स्कीम 95 कोऑर्डिनेशन कमिटी के महामंत्री प्रकाश पाठक और कमिटी के राष्ट्रीय विधि सलाहकार दादा झोड़े ने ILO से ईपीएस 95 पेंशनरों के साथ किए जा रहे अन्याय के विरुद्ध हस्तक्षेप के लिए अनुरोध किया है.  

उन्होंने पत्र में सामाजिक न्याय का ध्यान रखते हुए श्रमिक नीतियों के तहत ईपीएस 95 पेंशन योजना का न्यायपूर्ण कार्यान्वयन और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के कार्यान्वयन की जरूरत की ओर ILO से पहल करने का आग्रह किया है. प्रकाश पाठक और दादा झोड़े ने भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन संचालित “कर्मचारी भविष्य निधि संगठन” (EPFO) के पेंशनर विरोधी नीतियों और उनके नैसर्गिक न्याय को कुचले जाने की ओर विस्तार से ध्यान दिलाया गया है. प्रस्तुत है International Labour Organisation (ILO) को उनके द्वारा भेजे गए पत्र का सार-


विस्तार से पत्र को आगे पढ़े (CLICK HERE)>>>>>>>>>>





 

Post a Comment

0 Comments