हिमाचल प्रदेश में अब अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन कटौती के आदेश के बाद पेंशनरों की भी एक दिन की पेंशन कटेगी। दिलचस्प तो यह है कि यह आदेश कार्मिक विभाग के बजाय स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से जारी किए गए हैं। यह कटौती सभी पेंशनरों और फैमिली पेंशनरों की बेसिक पेंशन से काटी जाएगी। राज्य के सभी पेंशनरों की पेंशन काटकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की राज्य सचिवालय शाखा और एचडीएफसी बैंक छोटा शिमला के बैंक खातों में जमा करने के आदेश जारी किए गए हैं।
वहीं, हिमाचल प्रदेश गृहरक्षक कल्याण संघ ने कोविड काल में अपने वेतन का एक दिन का मानदेय सरकार को देने की घोषणा की है। संघ के राज्य अध्यक्ष जोगिंद्र चोहड़िया ने कहा कि हिमाचल का हर गृह रक्षक इस महामारी में देश व प्रदेश की जनता के साथ है। गृहरक्षक एक दिन का मानदेय देने के साथ इस महामारी को हराने के लिए ड्यूटी भी देंगे।
जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति गृह रक्षक कल्याण संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश कोषाध्यक्ष कंपनी कमांडर प्रेमराज शर्मा ने कहा कि अगर इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे माह का वेतन भी देना पड़े, तो भी खुशी-खुशी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार गृह रक्षक स्वयं सेवकों के लिए ठोस नीति बनाए।
0 Comments