Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: EPS 95 स्‍कीम के तहत कर्मचारि रिटायरमेंट के बाद EPS 95 पेंशन के लिए घर बैठे कर सकेंगे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

निजी कंपनियों (Private company) से रिटायर (Retire) होने वाले कर्मचारियों (Employee) को जल्‍द ही पेंशन (Pension) के लिए ईपीएफओ (EPFO) के लोकल ऑफिस के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे. ऐसे लोग पेंशन शुरू कराने के लिए उमंग ऐप पर रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे, जिसके बाद घर बैठे पेंशन शुरू हो सकेगी. श्रम व रोजगार मंत्रालय उमंग ऐप पर नेशनल पेंशन स्‍कीम के तहत निजी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए एक और विकल्‍प देने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही डिजी लॉकर में अन्‍य प्रमाणपत्र की ही तरह पेंशन का पे-ऑर्डर भी रखा जा सकेगा.


श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा समय में निजी कंपनियों में काम करने वाले ऐसे कर्मचारी, जिनका पीएफ 10 साल तक जमा हो चुका है, वे पेंशन के हकदार होते हैं. सेवानिवृत्ति या  50 साल की उम्र के बाद इन लोगों की पेंशन शुरू हो जाती है, लेकिन पहली बार पेंशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन समेत कई तरह  की औपाचाकिताएं पूरी करनी होती हैं. इनके लिए रिटायर व्‍यक्ति को जिले के स्‍थानीय ईपीएफओ कार्यालय जाना पड़ता है. एक बार में काम नहीं होता है तो कई चक्‍कर लगाने पड़ते हैं.


रिटायर हो चुके लोगों को इसी तरह की समस्‍याओं से राहत दिलाने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की उमंग ऐप के जरिए घर  बैठे पेंशन शुरू की कराने की योजना है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ईपीएफओ ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है, जल्‍द ही उमंग ऐप के जरिए यह सुविधा उपलब्‍ध होगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही डिजी लॉकर में पेंशनधारक अपना पे-ऑर्डर सुरक्षित रख सकेंगे. डिजी लॉकर में इसका भी विकल्‍प उपलब्‍ध होगा.


मोबाइल पर गूगल प्‍लेस्‍टोर (Google Playstore) से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उमंग वेबसाइट पर दिए QR  कोड को स्‍कैन कर भी डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, 9718391183 पर मिस्‍ड कॉल करके फोन पर उमंग ऐप का लिंक पाया जा सकता है. उमंग वेबसाइट पर आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर SMS से ऐप के लिए लिंक पाया जा सकता है.

स्‍टेप 1- उमंग ऐप ओपन करें और रजिस्‍ट्रेशन विकल्‍प पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पेज पर पहुंच जाएंगे.

स्‍टेप 2- यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज कर आप OTP जेनरेट करेंगे.

स्टेप 3- एक बार जब आप OTP जेनरेट कर लेते हैं और इनपुट करते हैं तो आपको m-PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा. फिर m-PIN सेट करते ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. आप उमंग ऐप होम पेज देख सकते हैं. यह पेज उमंग ऐप के माध्यम से हाल ही में शुरू की गई सेवाओं की एक शॉर्टलिस्ट दिखाता है. दिल्‍ली  के पूर्व मुख्‍य ईपीएफओ कमिश्‍नर वीएन शर्मा बताते हैं कि उमंग ऐप पर नेशनल पेंशन स्‍कीम के विकल्‍प पर जाना होगा. जहां से पेंशन योजना का विकल्‍प होगा, यहीं से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा.

 

Post a Comment

0 Comments