National Agitation Committee:-
NAC के राष्ट्रीय महासचिव की बुलढाणा आंदोलन स्थल पर भेट :-
उपस्थित अनशन कर रहे सदस्यों से की विस्तार से चर्चा. बढ़ाया सदस्यों का उत्साह.
दिनांक 16.04.2021 को NAC के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत जी ने बुलढाणा के अनशन स्थल पर भेट दी व क्रमिक उपवास अनशन पर बैठे सदस्यों से विस्तार से चर्चा कर सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि:-
आज जहां कोरोना महामारी के महाराष्ट्र में बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं करते हैं वहीं हमारे बुलढाणा टीम के प्रतिभावान वीर व वीरांगनाएं स्वयं को सुरक्षित रखते हुए, सरकारी नियमों का पालन करते हुए,पिछले 845 दिन से क्रमिक उपवास अनशन कर रहे हैं. बुलढाणा आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन सिद्ध होने जा रहा है.
बुलढाणा टीम ने देश के 67 लाख पेंशन धारकों के दुख - दर्द को समझा व सर्दी, गर्मी व बरसात को सहते हुए यह क्रमिक उपवास अनशन प्रभावी रीति से अखंडित जारी रखा है. आप सही मायने में NAC के वीर कोरोना योद्धा हैं. बुलढाणा टीम का यह सत्कार्य केवल प्रशंसनीय व अनुकरणीय ही नहीं है बल्कि वंदनीय भी है.
बुलढाणा का आंदोलन देश के पेंशन धारकों को पथ व प्रकाश भी दिखा रहा है.
आगे राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि एक दिन हम बेगुनाह EPS 95 पेंशन धारकों का लहू भी रंग लायेगा. अन्याय व अत्याचार करने वाले अपने बाजुओं के जोर को बनाए न रख सकेगें और वह दिन,हमारी एकता की ताकत से जल्दी ही आनेवाला है.
अंत में उन्होंने NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक जी राऊत, महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस, बुलढाणा टीम व बुलढाणा टीम को सपोर्ट करने वाले देश के असंख्य EPS 95 सदस्यों व नेताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.
0 Comments