रिटायरमेंट के बाद पैसों की दिक्कत न हो इसके लिए शुरू से बचत करते हैं। अगर आप भी अपने भविष्य को सिक्योर करना चाहते हैं तो नेशनल पेंशन सिस्टम यानी (NPS) एक बेहतरीन विकल्प है। इस सरकारी स्कीम में आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन मिलेगी। साथ ही आप कुल रकम का 60 फीसदी हिस्सा एकमुश्त रकम के तौर पर ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप अगर रोजाना 100 रुपए की बचत करें तो आप करीब 19 हजार तक की पेंशन ले सकते हैं।
एनपीएस एक मार्केट लिंक्ड रिटायरमेंट ओरिएंटेड योजन है। इसमें पैसा दो जगह निवेश होता है, पहला इक्विटी यानी शेयर मार्केट और दूसरा डेब्ट यानी सरकारी बॉन्ड्स या कॉरपोरेट बॉन्ड्स। एनपीएस का कितना पैसा इक्विटी में जाएगा ये आप अकाउंट खोलने के दौरान ही तय कर सकते हैं।
एनपीएस ट्रस्ट कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में रोजाना 100 रुपए यानी हर महीने 3000 रुपए एनपीएस में जमा करता है तो 35 सालों में करीब 12 लाख 60 हजार रुपए जमा करेगा। अगर इस पर 10 फीसदी सालाना ब्याज लगे तो मैच्योरिटी पर यह रकम करीब 1 करोड़ 15 लाख हो जाएगी। कुल रकम का 40 फीसदी हिस्सा आप पेंशन के लिए रखते हैं तो पेंशन फंड करीब 46 लाख रुपए का होगा। वहीं 60 फीसदी हिस्सा आप इकट्ठे निकाल सकते हैं। ये करीब 69 लाख रुपए होगा। अगर पेंशन फंड पर सालाना 5 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो हर महीने पेंशन के रूप में 19200 रुपए के करीब मिलेंगे।
NPS के फायदे
एनपीएस में इनकम टैक्स की धारा 80CCD(1) के तहत 1.5 लाख तक सालाना छूट का फायदा मिलता है। इसके अलावा 80CCD(1B) के तहत 50 हजार का अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट मिलता है। इस स्कीम में सालाना आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करने होंगे। एनपीएस स्कीम का पिछले 10 सालों का ऐवरेज रिटर्न 9.65 फीसदी के करीब रहा है।
SOURCE OF INFORMATION:TV9
0 Comments