Breaking News

Pension Updater From Loksabha | Rajya Mantri Jitender Singh Ka Aaya Jwaab | पेंशनभोगियों को सुविधा प्रदान करने हेतु सवाल का लोकसभा से जवाब आया

आंतरिक प्रश्न संख्या 391 के माध्यम से दिनांक 3 फरवरी 2021 को भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय को श्री संजय काका पाटील जी द्वारा पेंशनभोगियों को सुविधा प्रदान करने हेतु जो सवाल पूछे गए हैं तो उन सवालों के बारे में लोकसभा में जो जवाब आया है तो उसके बारे में हम जानकारी लेने वाले है। पेंशनधारकों को सुविधा प्रदान करने हेतु भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय को श्री संजय काका पाटील द्वारा दिनांक 3 फरवरी 2021 को आंतरिक प्रश्न संख्या 391 के माध्यम से सवाल पूछे गए थे।से 


  • भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा पूछे गए थे गए थे तो जैसा की सबसे पहला जो सवाल है जो पूछा गया है, क्या सरकार पेंशनभोगियों को सुविधा प्रदान करने हेतु पेंशन प्रक्रिया जो कि बहुत लंबा और समय लेने वाला है में सुधार पर कार्य कर रही है? यदि हां तो इसके संबंध में क्या ब्यौरा है?
  • क्या सरकार पेंशन भोगियों के लिए नई पेंशन नीति प्रारंभ करने पर विचार कर रही है? और यदि हां तो इसके बारे में क्या ब्यौरा है?


इन सभी सवालों के जवाब में कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह जी द्वारा जो जवाब दिए गए हैं तो वह इस प्रकार है। डॉ जितेंद्र सिंह जी ने अपने जवाब में बताया है पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए पेंशन प्रक्रिया में सुधार करने के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने मंत्रालय के लिए एक सामान्य सॉफ्टवेयर मॉडल भविष्य विकसित किया था जो कि अब दिनांक 1 जनवरी 2017 से केंद्रीय सिविल पेंशनभोगियों के पेंशन और संबंधित हित लाभ के प्रकरण के लिए एक अनिवार्य प्लेटफार्म के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक पेंशन मामले की प्रगति के साथ साथ करीबी निगरानी रखते हुए, यह प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाता है जिससे विलंब दूर होता है। यह प्रणाली वर्तमान में 96 मंत्रालयों/ विभागों /शीर्ष निकाय के लिए 811 कार्यालय में 7372 डीडीओ के माध्यम से सफलतापूर्वक लागू की जा रही है। इस प्रणाली ने E-PPO की नीव भी रखी है। और सेवानिवृत्त होने वाले डीजी लॉकर में E-PPO को एकत्रित करने का प्रावधान किया है।


अगला जो सवाल पूछा गया था तो उसके जवाब में  बताया गया है वर्तमान में केंद्रीय सिविल पेंशनभोगियों के लिए नई पेंशन नीति प्रारंभ करने का कोई भी प्रस्ताव या फिर विचारा नहीं है। यह जो सवाल पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए लोकसभा में उठाए गए थे तो इन सभी सवालों के ऊपर माननीय डॉ जितेंद्र जी द्वारा जवाब दिए गए हैं। उसी के बारे में जानकारी दी गई है



Post a Comment

0 Comments