Breaking News

EPS 95 Minimum Pension: P M Narendra Modi talk on EPS 95 Minimum Pension in Loksabha


लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के जवाब में प्रधानमंत्री का भाषण चल रहा था उस भाषण के दौरान प्रधानमंत्री जी ने कुछ ऐसे कानून और उनके द्वारा किए गए कार्य को बताया जो बिना मांगे उन्होंने देश की जनता को दिए हैं उसमें से एक बताया ई पी एफ पेंशन धारियों को 2014 में मिनिमम पेंशन ₹1000 कर दी और उनकी इस बात पर सभी भारतीय जनता पार्टी के सांसदो ने मेजे थपथपा कर प्रधानमंत्री जी का आभार माना ।


सरकार और उनके सांसदों को जरा भी शर्म नहीं आई कि आज के जमाने में ₹1000 रु. महीने से क्या होता है । वह ₹1000 पेंशन करके इसे वह अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं और वह भी तब-जबकी भारतीय जनता पार्टी के 2014 के लोकसभा चुनाव में घोषणा पत्र में कहा गया था कि हम मिनिमम पेंशन ₹3000 कर देंगे जो आज 8 वर्षों में भी अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं कर सके ।


EPF पेंशन सरकार को अपने पास से नहीं देना है । कर्मचारियो का 8.33 प्रतिशत प्रोविडेंट फंड कटता है इसी में से कुछ हिस्सा फेमेली प्रोविडेंट फंड में जाता है और उसी फंड में से कर्मचारियों को पेंशन दी जाती है।

जो सरकार कर्मचारियों के फंड में से ही कर्मचारियों को पेंशन नहीं दे सकती उससे क्या उम्मीद की जा सकती है।

See Below Video



Post a Comment

1 Comments

  1. #SupremeCourtIND @rashtrapatibhvn @PMOIndia @India_NHRC @JPNadda @NATIONALAGITAT1 @PIBHindi @MIB_Hindi 65 लाख कर्मचारी,परिवार की हालत देखो,हजार रु.नही,कोशियारी कमेटी,सासंदों ने कई बार पूछा,न्यायालय हाई पावर कमेटी से मंजूर मिनिमम पेन्शन ईपीएस95 7500/ क्यो नही,पेशी पे पेशी कब तक https://t.co/uTRDUhkNaP

    ReplyDelete