Breaking News

EPS 95 Pensioners Latest News | EPS 95 पेंशन 7500+DA बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक संपन्न


राष्ट्रिय संघर्ष समिति NAC की ओर से लगातार ईपीएस 95 पेंशन बढ़ोतरी के लिए किये जा रहे प्रयासों के मद्देनजर दिनाँक: 08.11.2020 दिन रविवार को, रावतपुर बस स्टेशन कानपुर में ईपीएस 95,राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक का सफल संचालन हुआ। जिसमें मंडल के अंतर्गत आने वाले छेत्रों से काफी संख्या में ईपीएफ सेवानिवृत्त पेंशनरों ने भाग लिया और केंद्र सरकार से रुपये 7500 प्लस महंगाई भत्ते के साथ चिकित्सा सुविधा की जोरों से नारेबाजी करते हुए मांग की।


इस बीच प्रमुख समाचार पत्रों के पत्रकार व फोटोग्राफरों ने अपने प्रसिद्ध समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के लिए फ़ोटो भी खींची।

ईपीएस 95 पेंशनधारको की पेंशनवृद्धि के लिए विशेष मांगे

EPFO द्वारा जारी किया गया अन्तरिम पत्र दिनांक 31/05/2017 को रद्द कर माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वास्तविक वेतन व मंहगाई पर पेंशन दी जाए।

ईपीएस 95 पेंशनधारको को कम से कम 7500 /- रुपये बेसिक व मंहगाई भत्ता दिया जाए। 


सभी eps 95 पेंशन कर्मचारियों और उनके परिवार को फ्री मेडिकल सुविधा दी जाए। 

जिन सेवानिव्रत कर्मचारियों को इस स्कीम मे सामील नहीं किया गया है उन्हे योजना का सदस्य बनाया जाए या 5000/- रुपये न्यूनतम पेंशन दी जाए। 



Post a Comment

0 Comments