श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने एक बयान जारी कर कहा है कि EPF के सदस्य अब UMANG App (उमंग ऐप) पर कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees Pension Scheme - EPS) के तहत सार्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोरोना वायरस महामरी के दौरान Unified Mobile Application for New-age Governance (UMANG) ऐप EPF के सदस्यों के लिए बेहतर रहा। कई सदस्यों ने इस ऐप के जरिए घर बैठे सुविधा का लाभ लिया।
उमंग ऐप में पहले से ही 16 सर्विस मुहैया कराई जा रही है। अब इसमें एक और सर्विस जुड़ गई है। EPFO ने इस ऐप के जरिए कर्मचारियों को कर्मचारी पेंशन योजना EPS, 1995 के तहत Scheme Certificate के लिए अप्लाई करने की सुविधा शुरू कर दी है।
Scheme Certificate उन EPF सदस्यों को जारी किया जाता है, जो अपना EPF कंट्रीब्यूशन निकाल लेते हैं, लेकिन रिटायरमेंट की उम्र पर पेंशन कर सुविधा का फायदा लेने के लिए EPFO के साथ अपनी मेंबरशिप बनाए रखना चाहते हैं। एक सदस्य सिर्फ तभी पेंशन के लिए पात्र होता है, जब वो कर्मचारी पेंशन योजना (Employees Pension Scheme) 1995 का कम से कम 10 साल तक सदस्य रहता है।
नई नौकरी ज्वाइन करने पर स्कीम सर्टिफिकेट ये सुनिश्चित करता है कि पिछली पेंशन योग्य सर्विस को नई कंपनी के साथ पेंशन योग्य सर्विस के साथ जोड़ दिया जाए। इससे कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़ जाती है। इसके अलावा पेंशन के लिए योग्य मेंम्बर के असामयिक मौत की स्थिति में परिवार के सदस्यों के लिए परिवार पेंशन हासिल करने में भी ये स्कीम सर्टिफिकेट काफी उपयोगी है।
आसान है आवेदन करना
उमंग ऐप के जरिए स्कीम सर्टिफिकेट अप्लाई करना बहुत आसान हो जाएगा। अब इस सर्टिफिकेट के लिए कर्मचारी या परिवार के किसी भी सदस्य को EPFO के दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होगी। खास तौर से इस समय कोरोना वायरस महामारी के समय कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही पेपर वर्क भी कम हो जाएगा।
मंत्रालय ने कहा है कि इस स्कीम सार्टिफिकेट की सुविधा से 5.89 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को फायदा होगा। EPFO का उमंग ऐप बेहतर सर्विस के चलते सदस्यों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। अगस्त 2019 के बाद से उमंग ऐप को 47.3 करोड़ हिट्स मिले। जिसमें से 41.6 करोड़ यानी 88 फीसदी EPFO सर्विस के लिए थे। बता दें कि उमंग ऐप पर सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए एक्टिव यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
0 Comments