Breaking News

Pension News Today: सेल पेंशन स्कीम के तहत अब 2014 के रिटायर्ड कर्मियों को होगा पेंशन भुगतान..

सेल पेंशन ट्रस्ट की ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को बुलाई गई| इसमें सेल कॉरपोरेट ऑफिस के चीफ जनरल मैनेजर-फाइनेंस और ट्रस्ट के सचिव एके पांडा समेत बीएसएल व अन्य सभी इकाईयों के ट्रस्ट के नोडल ऑफिसर तथा मान्यता प्राप्त यूनियन के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हुए| बैठक में बताया गया कि सेल पेंशन स्कीम के लिए फेज-1 में 2016 तक के रिटायर्ड कर्मचारी योग्य हैं| फेज-1 के लिए सेल प्रबंधन ने पेंशन मद में 475 करोड़ रूपये जमा किये हैं| ऐसे कर्मी जो साल 2013 के पूर्व रिटायर हुए हैं उन सभी को भुगतान हो चुका है| अब साल 2014 तक के रिटायर्ड कर्मियों को पेंशन मिलेगा|क्रमवार तरीके से ये सिलसिला चलेगा।

 

बोकारो स्टील प्लांट में भी सेल द्वारा रिटायर्ड कर्मियों के लिए लागू की गई उक्त पेंशन स्कीम का क्रियान्वयन हो रहा है| इसके तहत लाभार्थियों को उनके द्वारा चुने गए बीमा कंपनी के खातों में पेंशन की राशि ट्रांस्फर की जा रही है।

पेंशन लाभ के लिए उपलब्ध बीमा कंपनियों में एलआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई व बजाज एलायंज आदि हैं| ज्ञात हो कि सेल बोर्ड ने वर्ष 2015-16 में कंपनी की वित्तीय स्थिति को देखते हुए पेंशन स्कीम को स्वीकृति दी थी। इसके लिए बोर्ड ने एफॉर्डबिलिटी शर्तों के साथ अधिकारियों के पेंशन मद में साल 2015-16 के लिए बेसिक व डीए का 3 प्रतिशत और कर्मियों को बेसिक व डीए का 2 प्रतिशत देने का प्रस्ताव दिया| जिसके बाद 11 फरवरी 2019 को पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी गई।



Post a Comment

0 Comments