Breaking News

ATTENSION EPS 95 LATEST NEWS TODAY: NAC FUTURE CAMPAIGN FOR EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE 7500+DA, MEDICAL FACILITIES

EPS 95 LATEST NEWS TODAY MINIMUM PENSION HIKE 7500+DA


ये जानकारी आप को हिंदी और  इंग्लिश दोनों भाषाओँ में है।  पहले आप हिंदी में और निचे इंग्लिश में पढने को मिलेगा।  इस मैसेज को जितना हो सके आगे फॉरवर्ड कर सके कृपया करें।

This Message is available in English and Hindi Both the Languages ,First read in Hindi below in English
National Agitation Committee

NAC का अगला राष्ट्र व्यापी अभियान: अत्यंत कम पेन्शन राशि मिलने के कारण, अत्यंत दयनीय व मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे , लेकिन फिर भी अपने सन्मान के लिये सतत संघर्ष रत EPS 95 योजना के  65 लाख पेन्शन धारको के उज्ज्वल भविष्य के लिये कार्यरत राष्ट्रीय संगठन, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) द्वारा हजारों आंदोलन करने के बाद EPS 95 पेन्शनधारकों की न्यायोचित मांगो को पूर्ण करवाने हेतु । अब प्रत्येक EPS 95 पेन्शनधारक द्वारा अपनी आवाज को मा. प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाने के लिये NAC का एक रचनात्मक अभियान:



एक पत्र-मा. प्रधानमंत्री जी के नाम और NAC के शहीदों के नाम  एक वृक्ष का रोपण, जो NAC के आंदोलन दौरान, सन्मानपूर्वक पेन्शन की चाह में, हमें छोडकर , इस संसार से बिदा हो गये। आइये, इस अभियान में प्रभावशाली ढंग से सहभागी होकर, अपने कमांडर स्वयं बनकर, इसे सफल बनायें व अपने हकों को प्राप्त करें.

कमांडर अशोक राऊत
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
राष्ट्रीय संघर्ष समिति

CLICK HERE TO SEE LETTER SENT TO PRIME MINISTER

NAC's Nationwide Campaign: -
Despite of getting meagre pension and living desperate lives, we NAC's warriors are fighting for our legitimate rights.



In order to get our demands of EPS 95 pensioners fullfilled  thousands of agitations were carried out by the National Agitation Committee (NAC). Out  National organization (NAC) is relentlessly working for the bright future of 65 lakh, pension holders of the EPS 95 scheme Well know that we are living in a very miserable and pathetic state. Therefore, we are going to organise our  next campaign, in which  each EPS 95 Pensioner shall participate in order to raise his  voice.

A constructive campaign of the NAC must reach the Hon.Prime Minister:
Please  participate effectively in this campaign, becoming your commander yourself. Make this campaign successful and get your rights.

EPS 95 पेंशनर्स की मांगे

  • हर पेंशनर को कमसे कम 7500/‐ रू पेंशन और उस पर मंहगाई भत्ता मिलना चाहिए । लेकिन यह तब ही दे सकते है जब ईपीएस के कायदे में दुरुस्ती के लिए सरकार कीं ओर से संसदी मे बील प्रस्तुत करे, और उस पर सांसद की चर्चा के उपरांत, पेंशन के आज के फार्मूले को बदलेंगे तभी उपरोक्त डिमांड पुरी करेंगे लेकिन ईसमे समय लगेगा।
  • तब तक कोशीयारी कमिटी के हिसाब से 3000/- रू (2013) मे कहा था अब ऊसे 7 साल बित चुके हैं । इसलिए अब कम से कम 6000/- रू और उस पर मंहगाई भत्ते की व्यवस्था करके मिलना चाहिए । (ईपीएफओ वाले कहेंगे की यह कैसे संभव है । तो हमारा कहना है कि हमारी जमा राशि पर हमारी पेंशन और हम मरने के बाद हमारी जमा राशि जो आप जप्त करने वाले है, उस पर मंहगाई भत्ते की व्यवस्था करके मंहगाई भत्ता मिलना चाहिए)

  • हर पेंशनर की म्रूत्यु के बाद ऊसके नाॅमीनी को अभी 50% पेंशन देने के कायदे को भी दुरुस्त करके नाॅमीनी को पुरी पेंशन मिलनी चाहिए क्यों कि हमारी मौत के बाद हमारी जमा राशि कम नहीं होगी । इसलिए नाॅमीनी को 100% पेंशन मिलनी चाहिए।
  • हर पेंशनर को कम से कम आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने की बात, श्रम मंत्री श्री बंडारू दत्तात्रय साहब ने संसद में मंजूर किया था, और ईनके लिए ईएसआई को यह कार्य करनें के लिए कहा था। लेकिन ऊसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की । ऊसे जल्द से जल्द लागूं करे ।
  • जिनका पी एफ मे काॅन्ट्रीब्युशन जाता था, लेकिन ऊन्हे ईस योजना मे शामिल नहीं किया गया, या वह अज्ञानता के कारण शामिल नहीं हुए ,ऊन्हे भी मिनिमम पेंशन मे शामिल करते हुए पेंशन मिलनी चाहिए।( ईसवक्त यह लोग सिर्फ हजारों मे ही मिलेंगे यह एक आप के लिए अच्छा कदम होगा, क्योंकि ईनका भी फैमिली पेंशन मे 1.16% का काॅन्ट्रीब्युशन गया हुआ है ।

 

Post a Comment

0 Comments