Breaking News

EPS 95 पेंशनधारको के एक दुःखद समाचार: EPS95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कार्यकर्ता श्री विजय माधव जाधव जी का निधन


आज की इस  अपडेट में हम आपको EPS 95 पेंशनधारकों की मांग न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी 7500 और उसे महंगाई भत्ते के साथ जोड़े जाने के लिए जो आंदोलन पेंशनधारकों द्वारा किये जा उनमेसे एक पेंशनधारक हमें 1 जून 2020 को छोड़ चले गये।  छोड़ के चले गए लिखना अच्छा नहीं लगा रहा बल्कि पेंशन बढ़ोतरी की इस लड़ाई में शहीद हो गए और बाकि पेंशनधारकों के लिए एक रास्ता दिखाया। 

हमारी ओर से इनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि। 



EPS95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के एक सक्रिय कार्यकर्ता और महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल बुलढाणा से सेवानिवृत्त श्री विजय माधव जाधव जी का 1 जून 2020 को  कैंसर के कारण निधन हो गया। उनका करीब 6 महीने से औरंगाबाद में इलाज चल रहा था।
EPS 95 पेन्शन धारकों को सन्मानपूर्वक पेन्शन मिले इसलिये NAC के मुख्यालय बुलडाना(महाराष्ट्र) में दिनांक 24.12.2018 से अखंडित शुरू श्रृंखला अनशन में श्री जाधव जी हर समय आगे रहे हैं।

उन्होंने " आमरण अनशन " में भी सक्रिय भाग लिया था।
संगठन की ओर से और समूह के सभी सदस्यों की ओर से उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
 उनके निधन पर  मा. कमांडर अशोक राउतजी,  NAC राष्ट्रीय अध्यक्षने कहा हम,श्रद्धेय विजय जाधव जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. EPS95 पेंशन धारकों को न्याय दिलवाने के लिये NAC दृढ संकल्पित है.
NAC की न्यूनतम पेंशन की आगे की रणनीति के बारे में निचे पता करे 






Post a Comment

0 Comments