How To Withdraw PF Online Search Below:
दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि यानि EPF की सरल निकासी के लिये श्रम उपायुक्त गुरमुख सिंह को नोडल अधिकारीके रूप में नियुक्त किया है। गुरुमुख सिंह की नियुक्ति तत्काल रूप से ही प्रभावी हो गयी है। कोरोना महामारी से निपटने में श्रमिकों और PF खाताधारकों की मदद और इस अवधि में अन्य समस्याओं के समाधान के लिये गुरुमुख सिंह की नोडल अधिकारी रूप में नियुक्ति की गई है।
अगर आपकी कोई समस्या है तो गुरुमुख सिंह से मोबाइल फोन न. 9871290727 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा श्रमिकोकि सहायता के लिए सहायता नं. 155214 फिर शुरू कर दिया गया है। सहायता नंबर पर दर्ज कराई गई शिकायतें नोडल अधिकारी भेज दी जाएंगी। लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के आवास, भोजन और चिकित्सा संबंधी समस्याओं के लिये भी नोडल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। इन समस्याओं का समाधान क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर किया जाएगा।
भविष्य निधि योजना में संशोधन की अधिसूचना जारी
वहीं सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिससे लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे कर्मचारी तीन महीने का वेतन निकाल सकेंगे।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस 'कोविड-19' के मद्देनजर कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अब योजना में शामिल कर्मचारी अपने तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते के बराबर की राशि निकाल सकेंगे जो उन्हें वापस जमा नहीं करानी होगी हालाँकि यह राशि योजना में जमा उनकी कुल राशि के 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होने की शर्त भी है।
मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 को महामारी घोषित किया जा चुका है इसलिए देश भर के सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा। अधिसूचना शनिवार से प्रभावी हो चुकी है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निदेर्श दिया है कि वे इस तरह की निकासी के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि आवेदकों और उनके परिवारों को समय पर सहायता मिल सके।
0 Comments