Breaking News

EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE DEMANS 9000+DA: EPS 95 पेंशनर्स की मांग को लेकर, लोकसभा सदस्य ने श्रम मंत्री को लिखा पत्र

60 से 80 वर्ष के EPS 95 पेंशनर्स के द्वारा अपनी मांगो को लेकर पिछले 5-6 साल से दफ्तर – दफ्तर चक्कर लगाए जा रहे है। कई बार पेंशन धारको के द्वारा अपनी मांगो को लेकर प्रयाश किया गया है। EPS 95 पेंशनर्स के द्वारा पिछले कुछ सालो से अपनी मांगो को लेकर तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई आंदोलन किए गए है|
EPS 95 पेंशनर्स की मांगो पर ध्यान आकर्षित करने और पेंशनधारको की मांगो पर विचार करने के श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार के वादे को याद दिलाते हुए मेंबर ऑफ़ पार्लमेंट लोकसभा  श्री M V V. SATYANARAYANA  जी ने श्रम मंत्री को एक पत्र लिखा है। यह पत्र श्री संतोष कुमार गंगवार जी के नाम दिनांक 03/10/2019 को लिखा गया है.




EPS 95 पेंशनर्स की मांग को लेकर, मेंबर ऑफ़ पार्लमेंट लोकसभा, श्री M V V. SATYANARAYANA जी ने श्रम मंत्री को लिखा इस पत्र ने उन्होंने कहा है EPS 95 पेंशनर्स  की मांगो को जल्द पूरा करे। 

Post a Comment

0 Comments