Breaking News

EPS 95 Pensioners का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 अगस्त को महाराष्ट्र मे सम्पन्न

दिनांक 25.8.2019 को EPS 95 पेंशन धारकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले संगठन राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC)का " राष्ट्रीय अधिवेशन" पूरे उत्साह के साथ श्री लंगर साहब गुरुद्वारा गेट नंबर 4 के विशाल सभागृह व परिसर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से NAC के शीर्षस्थ नेताओं की उपस्थिति रही,तकरीबन दस हजार से अधिक EPS95 पेंशन धारकों की उपस्थिति इस अधिवेशन में रही विशेतः मातृ शक्ति की विशेष उपस्थित भी रही। ये राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC)के अध्यक्ष मा.कमांडर अशोक राऊत की अध्यक्षता में हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गुरुद्वारा समिति के सन्त बाबा मोरजी के द्वारा दीप प्रज्जवलन से अधिवेशन की शुरुआतकी गई। दिवंगत पेंशन धारको को मौन रहकर दी गयी श्रध्दांजलि। श्रद्देय संत बाबा मोरजी का मा. कमांडर ने सम्मान किया। श्रद्देय संत बाबा मोरजी की मा. कमांडर साहब सहित सभी पेंशन धारको के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना और संत जी ने हृदय से शुभाशीष दिया।

नांदेड के बी जे पी सांसद मा. प्रताप पाटिल चिखलीकर जी और हिंगोली संसदीय क्षेत्र के शिवसेना के सांसद मा.हेमंत पाटील जी की उपस्थिति इसधिवेशन में रही। मा.कमांडर अशोक राऊत ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पेंशन धारकों की व्यथा सुनाई। पेंशन धारकों की व्यथा सुनकर व हरियाणा प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में यमुनानगर से आई बहन श्रीमती चरन कौर को देखकर द्रवित हुये मा. सांसद महोदय। मा. सांसद श्री प्रताप पाटिल चिखलीकर जी ने पेंशन धारकों की मांगों को उचित ठहराते हुए पेंशनधारकों की मांगों को मंजूर करवाने का पूरा भरोसा दिलाया। मा.सांसद श्री हेमंत पाटिल जी ने जोशपूर्ण भाषण कर पूरे विश्वास के साथ पेंशन धारकों के साथ रहने का विश्वास दिया और "शिवशाही "माध्यम से पेंशन धारको की मांगों को जल्दी से जल्दी मंजूर करवाने के संकल्प को दोहराया।

नांदेड के भूतपूर्व महापौर मा. अजय सिंह बैस जी ने भी पेन्शनधारको को विश्वास दिलाया कि वह भी पेन्शनर्स के साथ हैं और वह भी अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेंगे। NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर नांदेड के EPS 95 पेन्शनर्स को इलाज में स्वेच्छा से रियायत देने का संकल्प लेने वाले डॉक्टर्स के प्रतिनिधि और ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष मा. डॉ. हंसराज वैद्य का भी सन्मान किया गया। विभिन्न राज्यों के शीर्षस्थ नेताओं द्वारा पेंशनधारकों का मार्गदर्शन भी हुआ। मा. कमांडर अशोक राऊत ने सभी का विशेष मार्गदर्शन किया और  सभी पेंशनधारकों को जागृत व प्रभावशाली ढंग से पेंशनधारकों की सेवा के लिए प्रवृत्त किया। साथ ही दिनांक 24.8.2019 को नांदेड में हुई राष्ट्रीय स्तर की केंद्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में लिए गए संघर्षात्मक आंदोलन के निर्णय के विषय में सभी को जानकारी दी। केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार यदि 30 दिन के अंदर हमारी मांगे पूर्ण नहीं की जाती हैं तो आंदोलन को और अधिक तीव्र किया जायेगा।

केंद्रीय कार्यकरिणी द्वारा लिए गए निर्णय इस प्रकार हैं:-
  1. दिनांक 1.11.2019 से 7.11.2019 तक ग्राम स्तर से लेकर तहसील/जिला/प्रदेश/राष्ट्रीय स्तर पर संघर्षात्मक आंदोलन किये जाएंगे।
  2. दिनांक 4.12.2019 से दिल्ली में NAC दिल्ली /उत्तर क्षेत्र के पेंशन धारकों द्वारा दिल्ली में विविध प्रकार के संघर्षात्मक आंदोलन होंगे व दिनांक 7.12.2019 को दिल्ली में देश भर के लाखों पेंशन धारकों द्वारा दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर रास्ता- रोको आंदोलन किया जाएगा।
  3. आंदोलन के साथ ही सभी विकल्प खुले रखे गए और निर्णय लेने के सभी अधिकार मा. अशोक राऊत, अध्यक्ष, को दिए गए हैं।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए देश भर से सभी उपस्थित पेंशनधारकों, सहयोगियों व NAC के सभी नेताओं सहित, विशेषकर श्री एस एन आंबेकर, अध्यक्ष महाराष्ट्र, श्री सुभाष पोखरकर , कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र, श्री राम देशमुख, अध्यक्ष मराठवाडा, श्रीभास्कर पाटिल मत्सागर , उपाध्यक्ष मराठवाडा, श्री बी आर बनसोडे , सचिव मराठवाडा, श्री शंकर लोकडे, जिलाध्यक्ष नांदेड, श्री कमलाकर पांगारकर, अध्यक्ष औरंगाबाद, हमीद भाई, अध्यक्ष बीड, श्रीरत्नाकर कुलकर्णी, अध्यक्ष हिंगोली, श्री कातोरे जी, संगठन सचिव हिंगोली, श्री कव्हले मामा, अध्यक्ष जालना, श्री पी बी करकुटी , अध्यक्ष परभणी, श्री दादाराव देशमुख, अध्यक्ष अंबेजोगाई,लातुर जिले की टीम, नांदेड के वरिष्ठ NAC नेता श्री गंगन सिंह,श्री अनंत कवठेकर,श्री खंडेराव नाईक, उपाध्यक्ष नांदेड, श्री जी अलैय्या,सचिव नांदेड, श्री के वी गंजेवार, कोशाध्यक्ष नांदेड ,श्री दिलीप मोकाटे , कार्याध्यक्ष नांदेड, श्री पंढरीनाथ बोकारे, प्रसिध्द प्रमुख नांदेड,महाराष्ट्र के सभी नेता, उनकी पूरी टीम के सभी सदस्यों को शत शत नमन व वंदन।

Post a Comment

0 Comments