Breaking News

Good News For Pensioners : मध्य प्रदेश में बुजुर्गों को मिलनेवाली पेंशन बढ़ी, कर्मचारियों को जल्द मिलेगा जुलाई से लंबित DA

मध्य प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। वित्त विभाग ने 1 जुलाई 2018 से पेंडिंग कर्मचारियों के दो फीसदी DA को मंजूरी दे दी है। दो फीसदी बढ़े हुए DA का फायदा कर्मचारियों को मार्च की सैलरी से मिलना शुरु हो जाएगा। जबकि एरियर की राशि जीपीएफ खाते में जमा होगी।

सरकार के इस फैसले से करीब 10 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा जबकि सरकारी खजाने पर करीब 1 हजार 98 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। सरकार के इस फैसले से जिन कर्मचारियों को फायदा होगा उनमें शिक्षक संवर्ग, पेंशनर्स, पंचायत सचिव और अन्य स्थाई कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही सरकार ने बुजुर्गों को बढ़ी हुई पेंशन का रास्ता भी साफ कर दिया है। बुजुर्गों को अब बढ़ी हुई पेंशन 600 रुपए हर महीने मिलेगी।

सूत्रों की मानें तो सरकार बेरोजगारों को युवा शक्ति मिशन योजना के तहत 4 हजार रुपए हर महीने देने की तैयारी कर रही है। साथ ही कम से कम 100 दिन का रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सरकार बेरोजगारों के बारे में इस फैसले पर मुहर लगा सकती है। 




Post a Comment

0 Comments