Breaking News

EPS 95 Pensioners Latest News: राष्ट्रिय संघर्ष समिति राजस्थान उदयपुर जावर समूह के पेंशनधारको ने माननीय श्री अर्जुन कुमार मीणा को एक ज्ञापन सौपा

राष्ट्रिय संघर्ष समिति राजस्थान उदयपुर जावर समूह के पेंशनधारको ने माननीय श्री अर्जुन कुमार मीणा को एक ज्ञापन सौपा

EPS 95 NAC राजस्थान की ओर से उदयपुर जावर समूह के पेंशनधारको द्वारा 16/1/2019 को उदयपुर के सांसद माननीय श्री अर्जुन कुमार मीणा को एक ज्ञापन सौपा । जिसमें EPS 95 पेंशनधारकों की निम्न मांगों का उल्लेख किया गया

  1. EPFO द्वारा 31 मार्च 2017 को लगाई गई रोक हटाना ।
  2. EPS-95 से संबंधित पेंशनरों को कम से कम 7500/- रुपया पेंशन देना।
  3. EPS-95 से संबंधित पेंशनरों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना।


माननीय सांसद महोदय ने बड़े खुशनुमा माहौल में EPS 95 पेंशनधारकों का प्रतिवेदन स्वीकार किया एवं EPS 95 पेंशनधारकों मांगों के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री को अवगत कराकर उचित समाधान कराने हेतु आश्वस्त किया ह।



Post a Comment

0 Comments