Breaking News

EPF PENSION LATEST NEWS: EPFO के तहत जिन 22 हजार पेंशनरों ने अभी तक जीवन प्रमाणपत्र नहीं दिया है ऐसे पेंशन धारको की पेंशन रोक दी जाएगी। उनको सूचना दी जा रही है। जीवन प्रमाणपत्र न देने वाले 22 हजार पेंशनरों की रुकेगी पेंशन

प्रयागराज : EPFO से संबंधित करीब 22 हजार पेंशनरों को बड़ा झटका लग सकता है। जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा न करने पर इन पेंशनरों की जनवरी महीने से पेंशन रुक जाएगी। EPFO इलाहाबाद क्षेत्र के तहत छह जिले प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी और फैजाबाद आते हैं।

 इन जिलों के कुल 52010 पेंशनर हैं। सभी पेंशनरों को जीवित होने का प्रणाम पत्र जमा करने के लिए 20 जनवरी आखिरी तिथि तय की गई है, मगर इनमेसे केवन 30399 पेंशन धारकोकी ओर से ही प्रमाण पत्र जमा किया गया है। बाकी 21611 पेंशनरों ने प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है। इसलिए इन सभी की पेंशन रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।अगर बाकि बचे पेंशनधारकोने प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया तो जनवरी महीने की पेंशन नहीं मिल सकेगी।
ऑनलाइन संग मैन्युअली भी जमा करवा सकते है प्रमाणपत्र

एपफ विभाग ने पेंशन धारको की सुविधा के लिए ऑनलाइन के साथ मैन्युअली भी प्रणामपत्र जमा करने की सहूलियत दी है। पेंशनर जनसेवा केंद्र, निकटस्थ EPFO ऑफिस या उस बैंक में भी जीवित होने का प्रणामपत्र जमा कर सकते हैं, जिस बैंक की शाखा से उनकी पेंशन मिलती है।

जिन पेंशन धारकोने अभी तक जीवन प्रमाण जमा नहीं करवाया है उनको भेजा जा रहा लेटर और SMS

जिन पेंशन धारको ने प्रमाणपत्र नहीं जमा किया है, उन्हें लेटर और SMS भी भेजा जा रहा है, ताकि तय समय में प्रमाणपत्र यदि वह जमा कर देंगे तो फरवरी महीने की पेंशन मिलने में दिक्कत नहीं आएगी।

अधिकारीयो के मुताबिक जब तक प्रमाणपत्र जमा नहीं होगा, पेंशन जारी नहीं होगी

सहायक भविष्य निधि आयुक्त मोती लाल वर्मा कहते हैं कि यह प्रक्रिया एक नवंबर से चल रही है, फिर भी करीब 40 फीसद पेंशनरों ने जीवित होने का प्रमाणपत्र नहीं जमा किया। इनकी पेंशन रोक दी जाएगी। जब तक प्रमाणपत्र जमा नहीं होगा, पेंशन जारी नहीं होगी।

Post a Comment

2 Comments

  1. Sir, pl let me know BHEL., Tiruchy epf pensioner retired on 24/11/2003 , drawn last payment 8500+DA is eligible the present EPS95 according to Suprem court verdict . May I het higher pension. At present I am getting Rs 915/- pm n quit VRSScheme. Service duration is 19/7/1977 to 24/11/2003, 24yrs completed service. Let me know how much I get the EPS at present calculation.
    Regards,
    Thank u.
    Narasimhan.N.

    ReplyDelete
  2. Nice information. I am going to share my thoughts on get Online Digital Signature Certificate . A digital signature is given by a legally authorized certifying authority. It can be used to check the signatory's identity and also to secure a document.

    ReplyDelete