Breaking News

EPS 95 Latest News: NAC Gen Secretary Shri Virendra Singh ji met Senior Politician and BJP leader Shri Murali Manohar Joshi ji on 01 December 2018

NATIONAL AGITATION COMMITTEE :-
दि. 1.12.2018 को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, भूतपूर्व अध्यक्ष व संसद सदस्य मा. मुरली मनोहर जोशी जी के देहरादून दौरे के दरम्यान NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह जी ने उनसे मुलाकात की, EPS-95 पेंशन धारकों की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
मा. श्री जोशी ने कहा कि इस विषय को हम पूरी तरह से जानते हैं और सरकार भी संवेदनशील है।

पेंशनर्स की प्रमुख मांगे:
  1. EPFO के द्वारा जारी किये गए पत्र दि. ३१ मई २०१७ को रद्द किया जाये। 
  2. न्यूनतम पेंशन को 7500  प्रति महा की दर से दे और इसे DA के साथ भी करें। 
  3. जो सेवानिवृत्त कर्मचारी EPS 95  के सदस्य नहीं है, उन्हें भी पूर्व तारीखों से अंशदान  लेकर  सदस्य बनाया जाये और उन्हें कम से कम 5000 रु.  प्रति महा की दर से पेंशन दिया जाए। 
  4. Commutted  Pension की राशि को पूर्व व्यवस्था की तरह तरह 100 माह के बाद पेंशन से जोड़ा जाए। 
  5. पेंशनर्स के मृत्यु के बाद उसकी विधवा को 50%  की जगह 100% पेंशन दिए जाए।

NAC Gen Secretary Shri Virendra Singh ji met Senior Politician and BJP leader Shri Murali Manohar Joshi ji on 01 December 2018 .
Mr Joshi said that he knows the issue and he would try to help


Post a Comment

0 Comments