Breaking News

Pensioners Latest News: SBI ने 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पेंशनधारकों को दिये निर्देश, नहीं तो हो सकती समस्या

नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पेंशनधारकों को निर्देश दिया है कि वे सुचारू रूप से पेंशन की राशि पाने के लिए 30 नवंबर 2018 से पहले अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर दें। बैंक के अनुसार लाइफ सर्टिफिकेट या तो ब्रांच में जमा किया जा सकता है या घर बैठे ऑनलाइन भी जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। बैंक के मुताबिक ऑनलाइन आधार आधारित लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में सिर्फ चंद मिनट लगेंगे। आपको बता दें कि सरकार ने 10 नवंबर 2014 को आधार आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जीवन प्रमाण लांच किया था.

SBI का कहना है की पेंशन धारक अपनी होम ब्रांच या फिर नजदीकी ब्रांच में जाकर फिजिकल तौर पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए पेंशन धारक को नजदीकी CSC सेंटर, बैंक की शाखा या किसी सरकारी कार्यालय में जाना होगा। इसका विवरण जीवन प्रमाण की आधिकारिक वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर लोकेट सेंटर के लिंक में जाकर प्राप्त किया जा सकता है।

ब्रांच में जाने के बाद पेंशन धारक अपना अाधार कार्ड नंबर, पेंशन का विवरण और पेंशन खाते का विवरण देकर लाइफ सर्टिफिकेट को प्रमाणित कर सकता है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को सबमिट करने के बाद पेंशन धारक के मोबाइल नंबर ट्रांजेक्शन ID का विवरण आ जाएगा। इसके बाद पेंशनर जीवन प्रमाण की वेबसाइट पर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकता है।

New Delhi: State Bank of India (SBI) has instructed the pensioners to deposit their life certificates before 30th November 2018 to get the pension amount smoothly. According to the bank, the life certificate can either be deposited in the branch or the facility of lodging is available online at home. According to the bank, it will take just a few minutes to submit an online base based life certificate. Let me tell you that the government launched the base based digital life certificate 'life proof' on November 10, 2014.

SBI says, the pension holders can submit physical certificates to their home branch or to a nearby branch and also to submit their life certificates. Let us know that in order to receive Life Certificate , the pension holder will have to go to the nearest CSC Center, Bank branch or any government office. Details of this can be found on the Life Certification official website by visiting the Locate Center link at jeevanpramaan.gov.in.

After entering the branch, the pension holder can certify the life certificate by giving details of his card number, pension details and pension account. After submitting Digital Life Certificate, details of the pension holder's Mobile Number Transaction ID will be revealed. After this, the pensioner can also download the Life Certificate by going to the Life Certification website.

Post a Comment

0 Comments