Breaking News

Old Pension Bahali Latest News | नरपतगंज में पेंशन से वंचित लाभुकों ने किया प्रदर्शन | कर्मचारियों ने पेंशन मुद्दे पर मंत्री के आवास पर धरना दिया

 नरपतगंज में पेंशन से वंचित लाभुकों ने किया प्रदर्शन
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पथराहा पंचायत के दर्जनों पेंशन से वंचित लाभुकों ने बुधवार को नरपतगंज मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ अशोक कुमार के कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा मचाया। बीडीओ ने किसी तरह समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया।

पेंशन से वंचित मेहरून खातून, संजीव खातून, मगरून खातून, पुचनी खातून, खैरुल खातून, मो रियाज, सिदीक, सलीम, उस्मान, मोकिम आदि का कहना था कि उन लोगों को विगत तीन साल से पेंशन की राशि नहीं मिली है।
इस दौरान पंचायत में भी कैंप लगाकर कागजात लिए गए तथा कई बार प्रखंड में भी कागजात की मांग की गई। इसके बावजूद भी आज तक उन लोगों का समस्या का समाधान नहीं हो सका। वे लोग पंचायत से करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्यालय पहुंचते हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। बीडीओ का घेराव करते हुए लाभुकों ने पेंशन राशि की मांग की। बीडीओ ने उन लोगों को आश्वासन दिया कि दस्तावेजों को एंट्री करवा कर पटना भेजा जाएगा वहां से स्वीकृति होने के बाद जल्द ही पेंशन राशि मुहैया कराई जाएगी। पंचायत की मुखिया रुखसाना खातून ने बताया कि पूरे पंचायत में करीब डेढ़ सौ पेंशन धारी के खाते में पेंशन राशि विगत तीन साल से नहीं पहुंच रही है। जिस कारण पब्लिक का आक्त्रोष उन्हें झेलना पड़ता है। मुख्यालय में शिकायत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द ही पेंशन धारियों को पेंशन मुहैया कराने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पेंशन धारी के खातों में पेंशन राशि नहीं पहुंचने से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि तकनीकी कारणों से कुछ लाभुकों के खाते में पेंशन राशि नहीं पहुंच रही है जल्द ही पेंशन राशि मुहैया कराने की बात कही।

कर्मचारियों ने पेंशन मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के आवास पर धरना दिया

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी किसी भी कीमत पर सरकार से समझौते को तैयार नहीं दिख रहे हैं। जिसके चलते शिक्षकों सहित सरकारी कर्मचारियों कई संगठनों ने एक साथ मिलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद डा. संजीव बालियान के आवास पर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर सांसद के आवास पर एक दिन का उपवास रखा। उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों का आंदोलन लगातार सरकार के गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है। अपनी मांगों को लेकर फिर शिक्षकों सहित कई संगठनों से जुड़े सरकारी कर्मचारियों ने मुजफ्फरनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और एक दिवसीय उपवास रखा।

Post a Comment

0 Comments