Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगठनों ने कसी कमर | All Teacher Welfare Association News.

आल टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को विकास भवन में संरक्षक बृजेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 28 अक्तूबर सांसद कार्यालय घेराव करने की रणनीति बनाई गई। दूसरी ओर 25, 26 व 27 अक्टूबर को होने वाली महा हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी-शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक में 27 को तिकोनिया पार्क में जुटने का आह्वान किया गया।
संरक्षक बृजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि नपा कार्यालय के निकट सांसद कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा की ओर से उपवास रखते हुए कार्यालय का घेराव किया जाएगा।  इसमें जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री तथा कोषाध्यक्ष ने प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर सांसद वरुण गांधी के निजी सचिव नसीब सिंह से दूरभाष पर वार्ता की गयी है । उन्होंने 28 अक्टूबर को उपस्थित रहकर ज्ञापन लेने का आश्वासन दिया। 


जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने बताया कि 28  को 11 बजे से सांसद कार्यालय का घेराव के समय बड़ी संख्या में शक्षिक कर्मचारी शामिल होंगे। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा।  



24  को तिकोनिया पार्क से निकाली जाएगी मोटरसाइकिल रैली: प्रदेश नेतृव के आह्वान पर 25, 26 व 27 अक्टूबर को होने वाली महा हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी शक्षिक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से रविवार को जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण  की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शक्षिक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय व उपाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय ने पुरानी पेंशन की ऐतिहासिक लड़ाई में अपना सर्वस्व समर्पित करने का आह्वान किया। जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि पेंशन बहाली के चरणबद्ध कार्यक्रमों में तीसरे चरण के प्रस्तावित महा हड़ताल 25 ,26  व को जनपद के सभी वद्यिालय में तालाबंदी करते हुए सरकार को झुकने के लिए विवश करने की तैयारी बनाई गई है।

27 को दो बजे के बाद तिकोनिया पार्क में सभी कर्मचारी शक्षिक अधिकारी एकत्रित होकर एक सभा करेंगे। उसके बाद डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। महा हड़ताल के समय मध्यान्ह भोजन की आने वाली टेलीफोन काल को शक्षिक रिसीब नहीं करेंगे। 24 अक्टूबर को एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित की जाएगी। यहां पर हेमन्त यादव, बृजेश मश्रि, मीरा यादव, शिव नारायण वर्मा, जय प्रकाश वर्मा राम बहादुर मश्रिा शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments