Breaking News

IRCTC New Website: आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट लॉन्च, अब टिकट बुकिंग ऐसे होगी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। आज से IRCTC ने पूरी तरह से नई वेबसाइट लॉन्च की है। इससे आपके टिकट बुक करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। जब आप IRCTC की पुरानी वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां पर आपको नई वेबसाइट का लिंक मिलेगा। इस नई वेबसाइट में कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं।


Original
आप बिना लॉगिन किए ही अब सीटों की उपलब्धता जान सकते हैं। IRCTC की पुरानी वेबसाइट में आपको लॉगिन करना होता था इसके बाद ही वेबसाइट आपको ट्रेन और उनमें उपलब्ध सीटों की जानकारी देती थी। इससे यात्रियों का एक स्टेप बच जाएगा। इस नई वेबसाइट में आपको टिकट बुकिंग करने के विकल्प के नीचे ही PNR चेक करने का भी विकल्प मिलेगा।
जब आप पुरानी IRCTC की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको वहां पर नई वेबसाइट पर जाने का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप नई वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
Third party image reference
इस नई वेबसाइट पर अब आपको एक छोटी विंडो दिखेगी जिसमें आप जहां से यात्रा करनी है उस स्टेशन का नाम और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें क्लास चुनने का विकल्प भी है। हमने इस नई वेबसाइट पर 9 जून के लिए नई दिल्ली से भोपाल का टिकट बुक किया।
Third party image reference
जैसे आप 'Find Train' पर क्लिक करेंगे आपको उस स्टेशन से भोपाल जाने वाली सभी ट्रेन के विकल्प दिखेंगे। हमने बंगलौर राजधानी ट्रेन के लिए ये प्रक्रिया की। यहां आप किसी विशेष क्लास की उपलब्धता और किराया भी देख सकते हैं। यहां आप 'Check availability and Fare' विकल्प पर क्लिक करेंगे तो किराया और उपलब्धता दिख जाएगी।
Third party image reference
इसके बाद आपको इस ट्रेन की अगले 6 दिन की सीटों की उपलब्धता दिख जाएगी। इसके बाद 8 जून को 'Book Now' पर क्लिक करेंगे।
Third party image reference
आपकी ट्रेन में वेटिंग होने पर दूसरी ट्रेन में सीटों की उपलब्धता भी दिखाएगा। आप इनमें टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप उसी ट्रेन में बुकिंग करना चाहते हैं तो 'continue with previous Booking' पर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं।
Third party image reference
इसके बाद आपको IRCTC की नई वेबसाइट में लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। 'Captcha' इमेज डालकर आप लॉगिन कर सकेंगे। यहां आपको रजिस्टर और OTP से लॉगिन का भी विकल्प मिलेगा।
Third party image reference
इसके बाद आप यात्री की पूरी जानकारी डाल सकेंगे। 'Captcha' में दिखाई गई इमेज की जानकारी डालने के बाद फिर 'continue booking' बुकिंग के विकल्प पर क्लिक करें।
Third party image reference
फिर आपको टिकट की जानकारी, सीट की उपलब्धता और किराए की जानकारी दिखाई देगी। इसके बाद 'continue booking' कर दें।


Third party image reference

फिर आप पेमेंट के विकल्प पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आप अपनी पसंद के 6 बैंक को लिस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार लॉगिन नहीं करना होगा। यहां आप भीम UPI, मल्टीपल पेमेंट सर्विस, भारत क्यूआर, IRCTC प्रीपेड, IRCTC वॉलेट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
Third party image reference
पेमेंट होते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा। IRCTC की इस नई वेबसाइट से यात्रियों की सुविधा बढ़ने वाली है।

Post a Comment

0 Comments