Breaking News

Good News foe Pensioners/Employees: 2023 के पहले दिन ही पेंशनधारको को और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन और सैलरी में होगा इजाफा!

केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन और सैलरी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। साल 2023 में सरकार सैलरी और पेंशन में इजाफा करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरानी पेंशन बहाली की मांग के बीच में सरकार कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी लिमिट में बंपर इजाफा करने का प्लान बना रही है। माना जा रहा है कि सरकार मिनिमम सैलरी को 15,000 रुपये से बढ़ाकर सीधे 21,000 रुपये कर देगी।



Modi Govt Increase Pension आपको बता दें कर्मचारियों की न्यूतनम सैलरी लिमिट बढ़ने के बाद में पेंशन में भी बंपर इजाफा हो जाएगा। इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में सरकार ने इस लिमिट में इजाफा किया था। फिलहाल नए साल में सरकार एक बार फिर से वेतन बढ़ाने का प्लान बना रही है। सैलरी बढ़ने से पीएफ में योगदान भी बढ़ेगा और साथ ही पेंशन में भी इजाफा होगा।



प्रोविडेंट फंड के योगदान की बात की जाए तो मिनिमम सैलरी की कैलकुलेशन 15,000 रुपये पर की जाती है, जिसकी वजह से ईपीएस खाते में अधिकतम 1250 रुपये का ही योगदान हो पाता है। अगर सरकार वेतन की सीमा को बढ़ा देती है तो कॉन्ट्रिब्यूशन भी बढ़ जाएगा। सैलरी बढ़ने के बाद में मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन 1749 रुपये (21,000 रुपये का 8.33 फीसदी) हो जाएगा।





Post a Comment

0 Comments