Breaking News

पेंशनरों ने श्रममंत्री श्री भूपेंदर यादव जी का घेराव कर EPS पेंशनर्स की माँगे पूरी करने को कहा- मा. श्रममंत्री श्री भूपेंदर यादव जी ने कहा कि हम आपका काम कर रहें हैं

National Agitation Committee:- दिनांक - 21 जनवरी 2023 को हिंगोली(महाराष्ट्र)  में NAC हिंगोली टीम ने की माननीय श्रममंत्री श्री भूपेंदर यादव जी से मुलाकात। इस दौरान EPS पेंशनर्स ने आश्वासन के बाद भी मांगों को मंजूर न किए जाने के कारण जताया रोष। माननीय मंत्री श्रममंत्री श्री भूपेंदर यादवजी ने फिर से किया आश्वासित।   

इस सम्बद्ध में समाचार विस्तार से: जैसे ही NAC हिंगोली के नेताओं को भनक लगी कि माननीय श्रममंत्री जी हिंगोली में हैं, तुंरत श्री एस एन आंबेकर प्रांतीय अध्यक्ष महाराष्ट्र के मार्गदर्शन में NAC टीम के सदस्य व नेतागण बड़ी संख्या में - श्री दासराव कातोरे, मार्गदर्शक मराठवाड़ा व रत्नाकर कुलकर्णी उपाध्यक्ष मराठवाड़ा के नेत्तृत्त्व में एकत्रित हुए व माननीय श्रममंत्री जी से मुलाकात की।


माननीय श्रममंत्री महोदय द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अभी तक मांगे मंजूर नहीं हुई हैं इत्यादि प्रश्न उपस्थित कर रोष प्रकट किया साथ ही NAC टीम ने जिन सदस्यों को रु. 1000 से कम पेंशन मिल रही है, उनके डॉक्यूमेंट्स भी मंत्री महोदय को सौंपे  और आंदोलन से सम्बन्धित नोटिस भी माननीय श्रममंत्री महोदय को सौंपी।


NAC के नेता श्री कातोरे जी ने स्पष्ट शब्दों में मंत्री महोदय से कहा कि -माननीय महोदय हमारी मांगों को शीघ्र मंजूर कीजिए जिससे देश के वृद्ध पेंशनर्स की सहानुभूति सरकार के प्रति कायम रहेंगी अन्यथा सरकार की साख बिगड़ेगी। NAC प्रतिनिधि मंडल की बातें ध्यान से सुनने के बाद माननीय श्रममंत्री श्री भूपेंदर यादव जी ने कहा कि - हम आपका काम  कर रहें हैं।

इस अवसर पर NAC नेता श्री चंद्रकांत आहेर सहित महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे। माननीय विधानसभा सदस्य हिंगोली, श्री तान्हाजीराव मुटकुले जी ने भी मंत्री महोदय से पेंशनर्स के पक्ष का जोरदार समर्थन किया।


 



Post a Comment

0 Comments