NAC दिल्ली टीम ने की मा. CBT सदस्य श्री हरभजन सिंह सिद्धू जी और BMS के महासचिव मा।श्री रवींद्र हिमते जी से मुलाकात।
EPS 95 मिनिमम पेंशन रु. 7500+DA और वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन आदि विषयों पर की विस्तार पूर्वक चर्चा।
मा. श्री रमेश बहुगुणा, राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में NAC दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एच पी एस ओबेराय और प्रदेश समन्वयक दिल्ली सहित NAC के प्रतिनिधि मंडल ने आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को CBT सदस्य और हिन्द मजदूर सभा के महासचिव मा. श्री हरभजन सिंह सिद्धू से मुलाकात की और NAC की 4 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में चर्चा की।
मा. सिद्धू जी ने बताया कि मिनिमम पेंशन रु. 8000+DA की डिमांड को मंजूर करवाने हेतु हमारे प्रयत्न जारी हैं । साथ ही वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन का भी समर्थन करते है और इस मांग लिए भी पूरा प्रयत्न करेंगे।
NAC प्रतिनिधि मंडल ने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी श्री सिद्धू जी को सौंपे। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने BMS के महासचिव श्री रवींद्र हिमते जी से मुलाकात कर NAC की चार सूत्रीय मांगों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की और BMS के सभी 3 CBT सदस्यों के माध्यम से मांगों को मंजूर करवाने हेतु निवेदन किया।
इस सदर्भ में श्री हिमते जी ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याएं गंभीर हैं, इतनी कम पेंशन में गुजारा करना संभव नहीं हैं। मिनिमम EPS 95 पेंशन में वृद्धि और वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के मुद्दों पर हम हर संभव प्रयत्न करेंगे।
NAC के प्रतिनिधि मंडल द्वारा यह स्पष्ट आग्रह किया गया कि मिनिमम पेंशन वृद्धि व बिना किसी भेदभाव के सभी पेंशनर्स को उच्च पेंशन की सुविधा प्रदान करने हेतु एक विशेष आपातकालिक CBT मीटिंग तुरंत बुलाई जाए व मांगों को मंजूर किया जाए
इसके साथ ही दिनांक 31जनवरी 2023 को CITU/ AITUC के CBT सदस्यों से NAC दिल्ली टीम मुलाकात किये जाने का कार्यक्रम बनाया गया था।
0 Comments