Breaking News

EPS 95 Minimum Pension Hike 7500+DA: EPS 95 पेंशनरोंने प्रदर्शन कर की नारेबाजी, सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू न करने पर विरोध

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe

हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी स्थित भविष्य कर्मचारी निधि संगठन कार्यालय के बाहर आज रिटायर्ड कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्यों ने EPFO का पुतला फूंका। EPFO द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ सर्कुलर जारी किए जाने पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही भविष्य कर्मचारी निधि संगठन के अध्यक्ष को मांगों का ज्ञापन सौंपा।

रिटायर्ड कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्य मंगलवार को EPFO कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। इस दौरान रिटायर्ड कर्मचारियों ने EPFO का पुतला फूंककर नारेबाजी की। इस दौरान बलेश्वर मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड कर्मचारियों के हक में जो फैसला दिया है, EPFO उस फैसले को जारी नहीं कर रहा है। EPFO ने जो कानून जारी किए गए हैं, वह कर्मचारियों के हित के विरोध में हैं।


इन मांगों पर दिया जोर

उनका कहना है कि सरकार से हमारी 4 मुख्य मांगे हैं। जिनमें 7500 रुपए पेंशन लागू किया जाना, सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए फैसले को कर्मचारियों के हित में लागू करना, अभी तक 5% लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है, ये लाभ गरीब-मजदूर, किसान आदि सभी लोगों को एक समान दिया जाना चाहिए। रिटायर्ड कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर जल्द निर्णय लेने की मांग की है।


भारत बंद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे कर्मचारी

साथ ही चेतावनी दी कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार EPFO ने अपना निर्णय नहीं बदला तो रिटायर्ड कर्मचारी आंदोलन को तेज कर भारत बंद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक रावत के नेतृत्व में रणनीति तैयार कर प्रदर्शन किए जाएंगे।


 


Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe

Post a Comment

0 Comments

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe