Breaking News

EPS 95 NAC News Today: EPS 95 चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) राज्य स्तरीय EPS 95 पेंशनर्स का विशाल सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe

दिनांक 25.12.2022 को EPS 95 पेंशनर्स का विशाल सम्मेलन  सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मलेन में अनेक जिलों के नेताओं सहित सैकड़ों EPS 95 पेंशनर्स की उपस्थिति रही। मा. श्री जयपाल पंजाबी जी, कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान की अध्यक्षता में सम्मेलन संपन्न हुआ।

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी की विशेष उपस्थिति व मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन। मा. श्रीमती शोभा आरस राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेड़े संगठन  पश्चिम भारत की विशेष उपस्थिति।
राजस्थान के प्रांतीय महासचिव मा।श्री योगेन्द्र शर्मा, प्रांतीय समन्वयक मा. डॉ. श्री टी पी एस चौहान की भी विशेष उपस्थिति।


छत्तीसगढ़ - राजनांदगांव के समन्वयक मा। एजी जुर्रहमान जी  व प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि श्री रघुनंदन सिंह जी की भी विशेष उपस्थिति। सभागृह भी खचाखच भरा। सभागृह के बाहर भी सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति।
समाचार विस्तार से दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत। सम्मेलन के मुख्य आयोजक मा. श्री नरेंद्र सिंह शक्तावत संयुक्त अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा कोटा प्रतापगढ़ ने स्वागत व प्रस्ताविक भाषण किया। सभी मान्यवरों द्वारा NAC की 4 सूत्रीय मांगों का किया गया जोरदार समर्थन।


मुख्य मार्गदर्शक - राष्ट्रीय अध्यक्ष मा।कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने भाषण में सभी का अभिनंदन किया, वर्तमान स्थिति से पेंशनर्स को अवगत कराया व CWC द्वारा बैंगलोर मीटिंग में लिए गए निर्णयों अनुसार 3 सूत्रीय आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की , जिसका सभागृह ने किया जोरदार समर्थनकिया गया। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा ताई जी,राष्ट्रीय महिला संगठन सचिव पश्चिम भारत श्रीमती सरिता नारखेड़े जी छत्तीसगढ़ से श्रीमान एजी जुर रहमान जी, राजस्थान प्रांतीय समन्वयक श्रीमान टीपीएस चौहान जी, राजस्थान के प्रदेश महासचिव श्रीमान योगेंद्र शर्मा जी, प्रयागराज से श्रीमान रघुनंदन सिंह चित्तौड़गढ़ शहर अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र प्रसाद जैन, श्रीमान भूपालसागर कपासन मंडल के अध्यक्ष श्रीमान  हीरालाल विजय वर्गीय, सावा शंभूपुरा के मंडल अध्यक्ष श्रीमान पारसमल गुप्ता जी, जयपुर जिला अध्यक्ष श्रीमान संत कुमार गुप्ता जी, बूंदी के जिला अध्यक्ष श्रीमान महेश सोनी जी, श्रीमान प्रभु लाल जी शर्मा श्रीमान बंसी लाल जी पालीवाल ने सभा को संबोधित किया।


सभा में विशेष उपस्थिति आदरणीय उदयपुर बीएमएस के  उदयपुर जिला अध्यक्ष श्रीमान दिनेश उपाध्याय,  राजस्थान रोडवेज के उदयपुर जिले के श्रीमान रूपलाल जी मेहता साहब चित्तौड़गढ़ रोडवेज के पदाधिकारी  विद्युत विभाग के श्रीमान विमल जी जैन,  प्रयागराज उत्तर प्रदेश श्रीमान रमाशंकर सेठ जी, चित्तौड़गढ़ शहर के उपाध्यक्ष श्रीमान अशोक जी श्रीमान घनश्याम पंचोली श्रीमान सूर्य प्रकाश सुखवाल श्रीमान विनोद कुमार शर्मा श्रीमान चांदमल जायसवाल श्रीमान गोपाल चावला श्रीमान सत्यनारायण धोबी श्रीमान मनोहर मूंदड़ा श्रीमान रमेश चंद्र नंगारची सचिव श्रीमान कान सिंह राठौड़ संयोजक श्रीमान सत्यनारायण सेन कोषाध्यक्ष श्रीमान सुधीर जी मेहता संगठन सचिव श्रीमान बृजेश मोदानी श्रीमान कैलाश पोखरना प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमान लालचंद नाहर डॉ निरंजन जोशी श्रीमान लाल शंकर पुरोहित श्रीमान फतेह लाल सेन श्रीमान प्रदीप गौड़ श्रीमान श्रीमान चंद्रशेखर पुरोहित श्रीमान पूरन सिंह राव श्रीमान अशोक जोशी श्रीमान गुणवंत बैरागी श्रीमान राजीव शर्मा श्रीमान केशव शंकर लोहार श्रीमती सीता देवी उपस्थित थे।


सम्मेलन के अध्यक्ष मा। जयपाल पंजाबी जी ने अपने भाषण में NAC संगठन के कार्यों का गौरव किया व सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

NAC मुख्यालय के कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे, NAC नेता श्री जे जे गरकल ,श्री जगन्नाथ मच्छले, श्री एस पी इंगले आदि NAC नेताओं की भी विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन NAC के वरिष्ठ नेता व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मा। श्री नरेंद्र सिंह शक्तावत जी ने किया  NAC चित्तौड़गढ़ /राजस्थान टीम को शत शत नमन




Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe

Post a Comment

0 Comments

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe