Breaking News

EPS 95 minimum Pension Hike 7500+DA Latest News: केंद्रीय श्रम मंत्री माननीय श्री भूपेंदर यादव जी से मिला NAC का प्रतिनिधिमंडल

केंद्रीय श्रम मंत्री माननीय श्री भूपेंदर यादव जी से मिला राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मा कमांडर अशोकराव राउत  जी के मार्गदर्शन में दिनांक 21 दिसम्बर को सायं 4 बजे पूर्व रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष जी भांबरे के नेतृत्व में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय श्रम मंत्री श्री भूपेंदर यादव जी से मुलाकात उनके संसद भवन कार्यालय में की गयी। आदरणीय मंत्रीजी को NAC की आंदोलन की नोटीस ज्ञापन के रूप मे प्रस्तुत की गयी। उस पर विस्तार से चर्चा की गई।

पश्चिम भारत के संगठक श्री सुभाष जी पोखरकर, उत्तर महाराष्ट्र के अध्यक्ष देवीसिंह जी जाधव, पुणे जिला समन्वयक अजीत कुमार जी घाडगे, धुले-नंदुरबार के समन्वयक संजय पाटिल और श्रीगोंदा के अध्यक्ष भगवंत वालके अप्पा ने प्रतिनिधिमंडल में भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल ने पेंशन वृद्धि के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने का अनुरोध किया। मंत्रीमहोदय को उनके बुलढाणा दौरे के दौरान तथा दिनांक 09 /8/2022 को मंत्री जी के निवास पर कमांडर साहब के साथ किए गए वादों का भी स्मरण कराया गया। उन्हे स्पस्ट तया बताया गया की निर्णय में देरी के कारण पेंशनरों में काफी असंतोष है और यदि 15 दिन के भीतर निर्णय नहीं लिया जाता है तो पेंशनभोगी देश भर में रेल रोको/सड़क रोको धरना प्रदर्शन करेंगे।  आपसे अनुरोध है  कि यह समय बुजुर्ग पेंशनरों पर ना लाइये। मंत्री जी ने जलदी निर्णय लेने की कोशिश करने का वादा किया।


According to the guidance of  Hon.National President of NAC  Commander Ashok Raut Ji, delegation from NAC met to  Hon Bhupender Yadav ji, MOLE, on 21 December 22 at around 4 pm. The delegation of National Sangharsh Samiti was led by the former Minister of State for Defense Dr. Subhash ji Bhambare met the Hon MOLE  at his Parliament House office.  Agitaion notice of NAC was presented to the Minister as representation.


West India Organizer Subhash Pokharkar ji, North Maharashtra President Devisingh ji Jadhav, Pune District Coordinator Ajit Kumar ji Ghadge, Dhule-Nandurbar Coordinator Sanjay ji Patil and Srigonda President Bhagwant Walke Appa participated in the delegation. The delegation requested that the pension hike issue be resolved as soon as possible.  The Hon Minister was reminded his promises given to Commander Raut on 09 December 22 at the Minister's residence and also during his visit to Buldana. He was told that Due to the delay in the decision, there is a lot of resentment among the pensioners and if the decision is not taken within 15 days the pensioners will have no option but to carry out protests like rail roko/ rasta roko etc  across the country.  It was told to the Minister that the NAC delegation meeting him to request  once again so that the elderly pensioners should not be compelled to take any drastic steps.




Post a Comment

0 Comments