Breaking News

EPS 95 Minimum Pension 7500+DA Hike; कृपया सभी ध्यान दीजिए, अति महत्वपूर्ण संदेश-EPF कार्यालयों पर दिनांक 01 नवंबर 2022 व 02 नवंबर 2022 को ज्ञापन

NAC मुख्यालय -दिनांक 01 नवंबर 2022

कृपया सभी पदाधिकारी ध्यान दीजिए, अति महत्वपूर्ण संदेश

कुछ छूटे हुए EPF कार्यालयों पर आज दिनांक 01 नवंबर 2022 व 02 नवंबर 2022 को दिए जाए ज्ञापन

प्रिय मित्रों,

दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक के आंदोलन के प्रथम चरण के अंतर्गत CBT मीटिंग स्थल व देश के बहुतांश EPF कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन/मूक प्रदर्शन/भावनाओं का प्रदर्शन सहित मा।प्रधानमंत्री/श्रममंत्री के नाम का  ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आप सभी ने मिलकर, प्रभावशाली ढंग से सफल बनाकर  यह सिद्ध कर दिया कि उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम व मध्य क्षेत्र के पेंशनर्स अब जागृत हो गए हैं व एक हैं। अब पेंशनर्स के धैर्य की परीक्षा सरकार न ले व पेंशनर्स की मांगों को अविलंब मंजूर किया जाए।

बहुत सारे प्रदेशों ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है, शत प्रतिशत कार्यालयों में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए हैं लेकिन कुछ प्रदेशों में गिने चुने कार्यालय छूटे हैं

जिन श्रद्धेय बहनों व भाइयों ने- इन कार्यक्रमों में सहभाग लिया/सहयोग किया वह सभी पेंशनर्स व नेतागण विशेष बधाई के पात्र हैं, उन सभी का हम अभिनंदन करते हैं उनके प्रति हम हृदय से कृतज्ञता  व्यक्त करते हैं।

कुछ छूटे हुए EPF कार्योलयों पर जहां नेताओं के स्वास्थ्य के कारणों या किन्ही अन्य कारणों से (जैसा कि हमें बताया गया हैं)ज्ञापन नहीं दिए गए हैं, उन EPF कार्यालयों पर आज दिनांक 01।11।2022 या दिनांक 02।11।2022 तक ज्ञापन दिए जाए जिससे कोई भी EPF कार्यालय न छूटे, यही आप सभी से नम्र निवेदन क्योंकि दिनांक 01नवंबर 2022 को भी CBT की मीटिंग जारी हैं, सभी को ज्ञातव्य हो कि मा।सभी CBT सदस्यों (कर्मचारियों के प्रतिनिधियों) तक अपनी भावनाओं व तथ्यों को  पहुंचाने का प्रश्न हैं, यह कार्य निरंतर जारी हैं।


इसी CBT मीटिंग के संदर्भ में CBT सदस्य माननीय श्री दिलीप भट्टाचार्य जी से श्री तपन दत्ता जी के नेतृत्व में WB टीम प्रत्यक्ष रूप से मिल चुकी है।CBT सदस्य मा।श्री सुनकारी मल्लेशम जी को श्री नरगुंड जी के मार्गदर्शन में  तेलंगाना की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी मैडम व उनकी टीम भी मिल चुकी है।

CBT सदस्य मा। श्री प्रभाकर बानासुरे जी से जलगांव की टीम श्री डी एन पाटील के नेतृत्व में मिल चुकी है व इसी मीटिंग के संदर्भ में हमारे राष्ट्रीय महासचिव व श्री महादेव भोजने जी ने उनसे  विस्तार से चर्चा की।


मा. CBT सदस्य श्री हरभजन सिद्धू जी से हमने स्वयं फोन पर इसी मीटिंग के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की।

श्रममंत्री महोदय जब महाराष्ट्र के दौरे पर थे तब हमारे साथ बुलढाना टीम ने प्रत्यक्ष उनके साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की।NAC औरंगाबाद टीम  व महिला टीम ने श्री कमलाकर पांगरकर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उपस्थित रहकर  प्रदर्शन कर पेंशनर्स की भावनाओं को श्रममंत्री जी तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया हैं। साथ ही दिल्ली टीम ने दिनांक 31अक्टूबर 2022 को श्री मुकेश मेहन जी के नेतृत्व में दिल्ली में CBT मीटिंग के स्थान पर पेंशनर्स की भावनाओं का प्रदर्शन कर CBT सदस्यों को ज्ञापन दिए।


यह भी सभी को ज्ञातव्य हो कि NAC टीम  दक्षिण भारत से 3 दिवसीय दौरे से लौटी हैं। हजारों की संख्या में संगठन से  जुड़कर हमारी संगठन की शक्ति का तेजी से विस्तार हो रहा हैं।

मित्रों, हमारा संघर्ष जारी है देखना है कि हमारे अपने CBT सदस्य व माननीय श्रममंत्री जी हमारे लिए क्या कुछ करते हैं?

आपका सदैव अपना,

(कमांडर अशोक राऊत)

राष्ट्रीय अध्यक्ष,

राष्ट्रीय संघर्ष समिति।


 


Post a Comment

0 Comments