Breaking News

EPS 95 Minimum Pension Hike 7500+DA Latest News Today: EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी 7500+DA के लिए बैठक हुई संपन्न, 67 लाख पेंशनधारकों के लिए जरुरी जानकारी

दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की आम सभा रावतपुर बस स्टैंड कानपुर में मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव आदरणीय श्री ओम शंकर तिवारी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई सभा में चार सूत्री मांगों रुपया 7500 प्लस डिए के साथ निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं कोर्ट के निर्णय अनुसार हायर पेंशन तथा जो इस योजना में शामिल नहीं है उन्हें सामिल कर रुपया 5000 दिए जाने के संबंध में बकताओ द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।

दिनांक 18 सितंबर 2022 को बुलढाणा खामगाव महाराष्ट्र में खुले मंच से मंत्री श्री भूपेंद्र यादव भारत सरकार द्वारा  मांगोंको जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया परंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक रावत जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी द्वारा विस्तारपूर्वक मच से संबोधित करते हुए स्पष्ट रुप से कहां अब हमें आश्वासन नहीं आदेश चाहिए और 30 सितंबर 2022 को औरंगाबाद टीम द्वारा श्रम मंत्री से मिलकर अपनी मांगों के संबंध में चर्चा की श्रम मंत्रीद्वारा कहा गया कि आपका काम हो रह है और जल्द  होगा।

कमांडर श्री अशोक रावत जी द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को मागोके जल्द पूर्ण करने के संबंध में श्रम मंत्री को पत्र भेजा गया। राष्ट्रीय सलाहकार  श्री राजेश शुक्ला जी द्वारा संबोधितकरते हुए सभी साथियों से अपने हक की लड़ाई के लिए संगठित रहकर मजबूती के साथ लड़ना है तभी हमें सफलता मिलेगी श्री ओम शंकर तिवारी जी द्वारा अपने अध्यक्षी उद्बोधन में सरकार की हठ धर्मी एवं उपेक्षा पूर्ण रवैए से आगाह किया कि यदि हमारी चार सूत्री मागे दीपावली के पहले नहीं पूर्णकी गई तो संगठन कठोर निर्णय लेगा।

संगठन अभी तक तहसील स्तर से लेकर दिल्ली तक शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किए दो बार हेमा मालनी के अगुआई में दिनांक 4 मार्च 2020 को एवं 5 अगस्त 2021को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिले उन्होंने जल्द मागोको  पूरा करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमन जीसे विस्तार पूर्वक चर्चा हुई उन्होंने भी मागेपूर्ण करने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक न कोई ठोस निर्णयलिया गया ना मागेहीमानी गई। अब eps 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पेशनंरोका धैर्य टूट चुका है nac जो भी निर्णय लेगी करो या मरो के साथ अपना हक लड़के लेके रहेंगे।

सभा को सर्व श्री सुंदरल





Post a Comment

0 Comments