/p>
NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के मार्गदर्शन में पश्चिम भारत के संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर और महिला फ्रंट की नेता श्रीमती वैशाली बनसोडे जी के नेतृत्व में पुणे/सोलापुर और अहमदनगर के EPS 95 पेंशनर्स के द्वारा माननीया वित्त मंत्री महोदया से मुलाकात करने की योजना बनाई गई थी।
ग्राम राहू (तहसील दौंड) में मा. विधायक श्री राहुल कुल जी के निवास स्थान पर NAC टीम ने की मा. केंद्रीय वित्तमंत्री जी महोदया से मुलाकात की गई। सर्व प्रथम NAC महिला फ्रंट नेता श्रीमती वैशाली बनसोडे जी ने मा. वित्तमंत्री महोदया के समक्ष उनके द्वारा पेंशनर्स की व्यथा सुनने हेतु समय देने हेतु आभार प्रकट किया।
पिछले दिनों की मा. वित्तमंत्री महोदया के साथ मा. हेमा मालिनी जी की अगुवाई में NAC चीफ़ के साथ दिनांक 05 अगस्त 2021 की मीटिंग, बैंगलोर में NAC बैंगलोर नेताओं के द्वारा दिए गए दिनांक 02 जुलाई 2021 को दिए गए ज्ञापन, अतिरिक्त सचिव डॉ. विवेक सिंह के साथ हुई मीटिंग आदि के फोटो (जो कि फोल्डर में ज्ञापन के साथ पहले पेज पर लगाए गए थे) दिखाते हुए और ज्ञापन सादर करते हुए, पेंशनर्स की व्यथा विस्तारपूर्वक कही और पेंशनर्स की मांगों को अविलंब सरकार द्वारा मंजूर करवाने की बात कही। जिसे मंत्री महोदया ने शांतिपूर्वक सुना। इसी क्रम में NAC नेता श्री सुभाष पोखरकर ने भी EPS 95 पेंशनर्स की समस्याओं से मा. वित्तमंत्री महोदया को अवगत कराया।
/p>
दिनांक 23 सितम्बर 2022 को मुक्ताई लॉन्स बारामती में भी NAC बारामती तहसील के नेताओं व सैकड़ों EPS95 पेंशनर्स द्वारा निवेदन दिया गया लेकिन प्रत्यक्ष बातचीत नहीं हो सकी।
यह भी ज्ञातव्य हो कि पाटस से राहू का अन्तर करीब 42 किलोमीटर है। राहू जाने हेतु कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण हमारे वीर भाई - वीरांगना बहन श्रीमती वैशाली बनसोडे जी मोटरसाइकिल द्वारा ग्राम राहु तक पहुंचे।टीममे श्री।पोखरकर के साथ श्रीमती वैशालीताई, शिवाजी दिवेकर, अजित घाडगे,जयलाना मुलांनी,वालकेअप्पा, मच्छिंद्र दिवेकर, रामचंद्र वनपुरे शामिल ते। पूरी टीम को शत् शत् नमन।
0 Comments