Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: मा. वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी ने EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को सरकार द्वारा मंजूर करवाने का ठोस आश्वासन दिया

राहू - तहसील दौंड, जिला पुणे (महाराष्ट्र): दिनांक 240 सितम्बर 2022 को मा। श्रीमती निर्मला सीतारमन जी, केंद्रीय वित्तमंत्री से NAC टीम ने मुलाकात की। NAC टीम ने माननीया वित्तमंत्री महोदया से प्रत्यक्ष मिलकर पेंशनर्स की व्यथा सुनाकर भूतकाल में संपन्न हुई मीटिंग की याद दिलाकर मांगों को अविलंब मंजूर करवाने हेतु आग्रह किया। माननीया वित्तमंत्री महोदया ने EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को सरकार द्वारा मंजूर करवाने का ठोस आश्वासन  दिया।

/p>

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के मार्गदर्शन में पश्चिम भारत के संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर और महिला फ्रंट की नेता श्रीमती वैशाली बनसोडे जी के नेतृत्व में पुणे/सोलापुर और अहमदनगर के EPS 95 पेंशनर्स के द्वारा माननीया वित्त मंत्री महोदया से मुलाकात करने की योजना बनाई गई थी।

ग्राम राहू (तहसील दौंड) में मा. विधायक श्री राहुल कुल जी के निवास स्थान पर NAC टीम ने की मा. केंद्रीय वित्तमंत्री जी महोदया से मुलाकात की गई। सर्व प्रथम NAC महिला फ्रंट नेता श्रीमती वैशाली बनसोडे जी ने मा. वित्तमंत्री महोदया के समक्ष उनके द्वारा पेंशनर्स की व्यथा सुनने हेतु समय देने हेतु आभार प्रकट किया।

पिछले दिनों की मा. वित्तमंत्री महोदया के साथ मा. हेमा मालिनी जी की अगुवाई में NAC चीफ़ के साथ दिनांक 05 अगस्त 2021 की मीटिंग, बैंगलोर में NAC बैंगलोर नेताओं के द्वारा दिए गए दिनांक 02 जुलाई 2021 को दिए गए ज्ञापन, अतिरिक्त सचिव डॉ. विवेक सिंह के साथ हुई मीटिंग आदि के फोटो (जो कि फोल्डर में ज्ञापन के साथ पहले पेज पर लगाए गए थे) दिखाते हुए और ज्ञापन सादर करते हुए, पेंशनर्स की व्यथा विस्तारपूर्वक  कही और पेंशनर्स की मांगों को अविलंब सरकार द्वारा मंजूर करवाने की बात कही। जिसे मंत्री महोदया ने शांतिपूर्वक सुना। इसी क्रम में NAC नेता श्री सुभाष पोखरकर ने भी EPS 95 पेंशनर्स की समस्याओं से मा. वित्तमंत्री महोदया को अवगत कराया।

/p>

पेंशनर्स की समस्याओं को सुनने के बाद मा. वित्तमंत्री महोदया ने कहा कि आपके संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई मीटिंगे मुझे याद है। EPS 95 पेंशनर्स की समस्याओं का हमें संज्ञान है। इस विषय पर हम कार्य कर रहे है और जल्दी ही सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा

सभी को ज्ञातव्य हो कि, मा. वित्त मंत्री महोदया जी के पुणे / बारामती क्षेत्र के दौरे के दरम्यान - दिनांक 22 सितम्बर 2022 को मुक्ताई गार्डन धायरी पुणे में पुणे टीम द्वारा जिला समन्वयक श्री अजित कुमार घाडगे के नेतृत्व में सैकड़ों EPS95 पेंशनर्स ने माननीया वित्तमंत्री महोदया को निवेदन दिया था लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कारण प्रत्यक्ष चर्चा नहीं हो सकी थी।
/div>

दिनांक 23 सितम्बर 2022 को मुक्ताई लॉन्स बारामती में भी NAC बारामती तहसील के नेताओं व सैकड़ों EPS95 पेंशनर्स द्वारा निवेदन दिया गया लेकिन प्रत्यक्ष बातचीत नहीं हो सकी।

दिनांक 24 सितम्बर 2022 को इंदापुर और पाटस में भी इंदापुर तहसील के अध्यक्ष श्री प्रकाश शिंदे और पाटस (दौंड़ तहसील) के अध्यक्ष श्री शिवाजी दिवेकर सहित सैकड़ों EPS95 पेंशनर्स द्वारा फिर से मा. वित्तमंत्री महोदया से प्रत्यक्ष मिल कर चर्चा करने की NAC नेताओं द्वारा कोशिश की गई।  परंतु NAC के पदाधिकारियों को  वित्त मंत्री    महोदया से केवल मुलाकात नहीं बल्कि गंभीरतापूर्वक चर्चा करनी थी और अंत में ग्राम राहू में मा. विधायक श्री राहुल कुल के निवास स्थान पर मा. वित्तमंत्री महोदया से प्रत्यक्ष मिल कर चर्चा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

यह भी ज्ञातव्य हो कि पाटस से राहू का अन्तर करीब 42 किलोमीटर है। राहू जाने हेतु कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण हमारे वीर भाई - वीरांगना बहन श्रीमती वैशाली बनसोडे जी मोटरसाइकिल द्वारा ग्राम राहु तक पहुंचे।टीममे श्री।पोखरकर के साथ श्रीमती वैशालीताई, शिवाजी दिवेकर, अजित घाडगे,जयलाना मुलांनी,वालकेअप्पा, मच्छिंद्र दिवेकर, रामचंद्र वनपुरे शामिल ते। पूरी टीम को शत् शत् नमन।

साथ ही श्री भांडवलकर, श्री प्रतापराव सातपुते, श्री माऊली चोपडे, श्री सुरेश पाटील, श्री सहदेव गायकवाड़, श्री विलास गुजर, श्री अरूण नाइक, श्री चंद्रशेखर कुलकर्णी, श्री इब्राहीम मुजावर,सोपान जाधव, श्री। महाजनी, श्री खंडागले, वालचंद नगर कृषी मंडल की महिला पेंशनर्स सहित पुणे / अहमदनगर व सोलापुर टीम को भी शत् शत् नमन।



Post a Comment

0 Comments