National Agitation Committee:- पुणे (महाराष्ट्र)- दिनांक 11 सितम्बर 2022 को NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के मार्गदर्शन में EPS पेंशनर्स की मांगों को अविलंब मंजूर करवाने हेतु-EPS पेंशनर्स बचाओ अभियान को तेज करते हुए पुणे शहर और जिले के EPS 95 पेंशनर्स की भव्य और दिव्य सभा संपन्न हुई।
पुणे जिला अध्यक्ष इंजी। सतीश शिंदे की अध्यक्षता में यह सभा संपन्न हुई। इस सभा में विभिन्न विभागों के EPS पेंशनर्स की भारी संख्या में उपस्थिति रही। इस सभा में पुणे जिला/शहर के NAC नेताओं ने सभा में रखे अपने अपने विचार।
कम पेंशन राशि और मेडिकल सुविधा के अभाव में पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर चिंता जताई गई। साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा दो बार आश्वासन के बाद भी पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करने में विलंब क्यों?। इस पर भी चर्चा हुई।
दिल्ली आंदोलन के बाद मा. केंद्रीय श्रममंत्री श्री भूपेंदर यादव जी अपने आश्वासन को पूर्ण कर पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को अविलंब मंजूर करें- यह सभा में जोरदार मांग उठी। मांगों को मंजूर करवाने हेतु केंद्रीय और राज्य के मंत्री महोदय के घेराव सहित NAC चीफ के आदेशानुसार किसी भी प्रकार के आंदोलन के लिए पुणे के EPS 95 पेंशनर्स पूर्ण रूप से तैयार है।
डॉ. श्री पी. एन. पाटिल राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, श्री विलास पाटिल मुख्य समन्वयक मुख्यालय बुलढाणा, श्री सुभाषराव पोखरकर संगठन सचिव पश्चिम भारत, श्री देवीसिंह अन्ना जाधव अध्यक्ष उत्तर महाराष्ट्र, श्री प्रकाशराव सातपुते बारामती तहसील अध्यक्ष, NAC नवनियुक्त जिला कार्याध्यक्ष श्री सी. एम. राउत, जिला समन्वयक श्री अजीत घाडगे और PDCC बैंक के श्री दादा थोरात बारामती ने सभा को मार्गदर्शन किया।
अहमदनगर जिला अध्यक्ष श्री संपत समिंदर, श्रीगोंदा तहसील अध्यक्ष श्री वालके अप्पा, सांगली के NAC नेता श्री चौगुले, संगमनेर उपाध्यक्ष सुलेमान शेख, पिंपरी चिंचवाड़ अध्यक्ष श्री इंद्रसिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री तानाजी कालभोर, वरिष्ठ सलाहकार श्री विजय राजपाठक, पुणे जिला उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर कुलकर्णी, मावल तहसील अध्यक्ष श्री शंकरराव शेषकर, दौंड तहसील अध्यक्ष श्री जयसेनी मुलानी, इंदापुर तहसील अध्यक्ष श्री प्रकाश शिंदे, महाराष्ट्र महिला फ्रंट उपाध्यक्ष श्रीमती आशाताई शिंदे, पीसीएमसी महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम ताई गुजर, बुलडाना से संगठन के कार्यकारी सदस्य श्री सुभाष थोरात, बुलडाना जिला संयुक्त सचिव श्री अशोक राउत, श्री दत्ता वानखेड़े, लोनावला के NAC नेता श्री नामदेव दफल आदि उपस्थित रहे।
सभा को सफल बनाने में पुणे जिला सेंट्रल बैंक और पुणे जिला संवर्ग समूह सचिव के सेवानिवृत्त अधिकारियों का बहुमूल्य सहयोग रहा।
0 Comments