Breaking News

EPS 95 Minimum Pension Hike 7500+DA Latest News Today: मा. श्री शांतनु ठाकुर केंद्रीय राज्यमंत्री, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री भारत सरकार ने की NAC के प्रतिनिधि मंडल से EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की

बसमत (महाराष्ट्र) दिनांक 22।09।2022 मा. श्री शांतनु ठाकुर केंद्रीय राज्यमंत्री, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग से NAC बसमत टीम ने मुलाकात की। इस सभा इ सैकड़ों EPS पेंशनर्स की उपस्थिति रही।

NAC नेता श्री दासराव कातोरे जी ने  मा. केंद्रीय मंत्री महोदय के समक्ष भाषण कर EPS95 पेंशनर्स की व्यथा प्रभावशाली ढंग से बताई व अविलंब पेंशनर्स की मांगों को तुरंत मा। प्रधानमंत्री द्वारा मंजूर करवाने का आग्रह किया। साथ ही पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगों का निवेदन भी माननीय  मंत्री महोदय को दिया।

मा. मंत्री महोदय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पेंशनर्स को सरकार द्वारा न्याय प्रदान करवाने  की बात कही।
NAC के प्रतिनिधि मंडल में NAC नेता श्री मारोतराव पतंगें, श्री आर डी मेहत्रे, श्री लालू नांद्रे, श्री ए जी डाखोरे, श्री बिठोरे, श्री शेशराव नरवाडे, श्री विष्णुपंत व्यावहारे , श्री वी के जाधव, श्री सुरेश खराटे, श्री गंभीरराव देशमुख, श्री गंगाधरराव कातोरे, श्री चंद्रशेखर पुरजलकर, श्री आंबेगावकर व श्री काशीनाथ जी सहित सैकड़ों EPS95 पेंशनर्स की उपस्थिति रही।

National Agitation Committee

Basmat (Maharashtra) Dated 22.09.2022 NAC Basmat team met Shri Shantanu Thakur, Hon. Union Minister of State, Ports, Shipping and Waterways. Presence of hundreds of EPS pensioners.

NAC leader Shri Dasrao Katore  delivered an inspiring speech in front of the Union Minister, the grievances of the EPS95 pensioners were effectively explained. The Hon Minister was requested to take our message to the Hon Prime Minister.  Along with this, a request for four point demands of pensioners was also given to the Honorable Minister.

Giving a positive response, the Hon Minister said to provide justice to the pensioners by the Government.

Hundreds of NAC leaders and pensioners were present in the delegation of NAC including Mr. Marotrao Patangrao, Mr. R. D. Mehtre, Mr. Lalu Nandre, Mr. A. G. Dakhore, Mr. Bithore, Mr. Shesharao Narvade, Mr. Vishnupant Vyavahare, Mr. V. K. Jadhav, Mr. Suresh Kharate, Mr. Gambhirrao Deshmukh, Shri Gangadharrao Katore, Shri Chandrashekhar Purjalkar, Shri Ambegaonkar and Shri Kashinath ji were present.
Hundreds of salutes to Maharashtra and Basmat team.



Post a Comment

0 Comments