जैसा कि सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है कि पिछले कई सालों से EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, पर अभी तक EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसी को देखते हुए EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति लखनऊ के प्रतिनिधि मंडल ने रक्षामंत्री एवं BJP संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिलकर उनको अवगत कराया गया कि पूर्व में कई बार उनसे मुलाकात कर पेंशनरों की समस्याओ बताई जा चुकी हैं।
माननीय महोदय द्वारा इस सम्बंध में जो पत्र 2 अप्रेल 2022 को EPFO और श्रम मंत्री को लिखे गए उसका कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है, अतः न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ाने के लिए अब व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री तथा श्रम मंत्री से वार्ता करने का आग्रह राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने किया, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार राजकीय पेंशनरों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जा रही है उसी प्रकार EPS 95 पेंशनरों को भी देने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता करने हेतु निवेदन किया गया।
मा.रक्षामंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके स्तर से EPS 95 पेंशनरों की मांगों के सम्बंध में शीघ्र समुचित कार्यवाई की जायेगी। राज्य स्तरीय सुविधाओं के विषय में माननीय महोदय ने यह सुझाव भी दिया कि समिति की जिला इकाईयां भी अपने अपने विधायकों से संपर्क कर अपनी बात ऊपर तक पहुंचाये जिससे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक आपकी बात प्रभावी ढंग से पहुंचे।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री राजशेखर नागर महासचिव उ प्र, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक (मुख्यालय उ प्र), उमाकांत सिंह जिलाध्यक्ष लखनऊ शामिल थे।
0 Comments