केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में इजाफा तय हो चुका है। इस बार उन्हें 4 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने जा रहा है। इसका औपचारिक ऐलान सितंबर के आखिर में होने वाली कैबिनेट की बैठक में किया जाएगा। मोदी कैबिनेट इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़े के हिसाब से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। AICPI इंडेक्स यानी महंगाई के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बंपर इजाफा होने जा रहा है। DA बढ़ने पर कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।
38% हो जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA)
7वें वेतन आयोग में मौजूदा स्ट्रक्चर में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है। लेकिन, सितंबर के बाद 38% की दर से भुगतान होगा। सितंबर की सैलरी के साथ तीन महीने के महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसमें जुलाई और अगस्त के DA Arrear भी आएगा। केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में होने वाले इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।
DA Calculation
7th pay commission के पे-मैट्रिक्स के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। यहां हमने एक पेंशनर्स की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए पर कैलकुलेशन की है। आप भी इससे समझ सकते हैं कि सैलरी में कितना इजाफा होगा।
4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कुल DA 38% हो जाएगा। अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर हर महीने 21,622 रुपए DA के रूप में मिलेंगे। कुल सालाना महंगाई भत्ता 2,59,464 रुपए होगा।
DA की अगली किस्त का भुगतान सितंबर की सैलरी में हो सकता है। लेकिन, उससे पहले यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कैलकुलेट कैसे होगा और इसे कैसे तय किया जाएगा। महंगाई भत्ता (DA Hike) 4 फीसदी बढ़ने की संभावना है तो इसे बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कैलकुलेट कर सकते हैं। अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे।
DA Calculation में ये फॉर्मूले आएगा काम
महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (Dearness allowance calculation) के लिए एक फॉर्मूला है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत - 115.76)/115.76]×100। अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100. इसी आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी की गणना की जाती है।
0 Comments