Breaking News

EPS 95 PENSION HIKE NEWS TODAY: EPS 95 पेंशनधारकों की सरकार को चेतावनी EPS 95 पेंशनधरको की मांगे हो पूरी, नहीं तो दिल्ली में होंगा आंदोलन

दिनांक 03 जुलाई 2022 को NAC का पटियाला में पंजाब प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रांतीय अधिवेशन में NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के साथ सेंट्रल टीम के नेताओं के साथ उपस्थिति भी रही।

इस प्रांतीय अधिवेशन में BJI पटियाला के जिला अध्यक्ष श्री हरिंदर कोहली जी की विशेष उपस्थिति भी रही। इस प्रांतीय अधिवेशन में 700 से अधिक विभिन्न विभागों के पेंशनर्स की उपस्थिति रही। साथ ही महिला सदस्यों की खास उपस्थिति। कार्यक्रम के आयोजक प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदर वीर सिंह, समन्वयक श्री श्यामलाल शर्मा व उनकी टीम ने किया उपस्थित मान्यवरों का सम्मान किया।

श्री हरजिंदर कोहली जी बीजेपी जिला अध्यक्ष Patiala ने अपने भाषण में EPS 95  पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार सुरेन्द्र सिंह, हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी, उत्तराखंड के महासचिव श्री सुरेश डंगवाल, हरियाणा के महासचिव श्री सुभाष खट्टर, मध्यप्रदेश के संगठन सचिव श्री राजेश सिंह तोमर सहित पंजाब प्रांत के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति और मार्गदर्शन हुआ।

श्री मंजीत सिंह Glaxo Smith K line, रमेश कुमार बेदी Hand Tools Industries, श्री गुरुदीप सिंह अध्यक्ष JAC पंजाब, श्री ओमप्रकाश महासचिव JAC पंजाब, श्री प्रेम सागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष NAC पंजाब , श्री जी एस विर्क, अध्यक्ष,FCI Retired Staff Association पंजाब, सतीश कुमार गुप्ता GS FCI Retired Staff Association, श्री मोहिंदर सिंह Glaxo Smith Kline,श्री सतनाम सिंह Swaraj, श्री टेहल सिंह Sugar Mill Morinda व श्री धर्मपाल सिंह,Escorts बहादुरगढ़ (पटियाला) आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी सभा को संबोधित कर मार्गदर्शन किया।

सभी नेताओं ने पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु एक सुर में प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करते हुए दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रस्तावित राष्ट्र व्यापी- दिल्ली को आंदोलन पूरे प्राण प्रण से सफल बनाने के लिए आह्वान किया।

जीतेंगे या मरेंगे का हुआ पटियाला की गुरुभूमि व वीरभूमि से शंखनाद, NAC जिंदाबाद, साड्डा हक्क - इत्थे रक्ख, नहीं किसी से भीख मांगते, हम अपना अधिकार मांगते।। के गूंजे सभागृह में नारे।


NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत ने की राष्ट्र व्यापी दिल्ली आंदोलन की घोषणा, दिनांक 01 अगस्त 2022 से CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने आमरण/क्रमिक अनशन। दिनांक 08 अगस्त 2022 को दिल्ली में रामलीला मैदान पर देश के समस्त राज्यों से आए EPS 95 पेंशनर्स का राष्ट्र व्यापी विराट प्रदर्शन/मोर्चा व रास्ता रोको।

मुख्य वक्ता के रूप में NAC चीफ  कमांडर अशोक राऊत जी ने पंजाब की गुरुभूमि को नमन करते हुए इसे शक्ति व भक्ति का संगम इस संगम बताते हुए आयोजकों की प्रसंशा की। NAC चीफ ने साधा सभी से सीधा संवाद- इस अधिवेशन के माध्यम से सभी से सहयोग माँगा। साथ ही सभी सम्मानीय CBT सदस्यों व क्षेत्र के सभी सम्मानीय सांसदों को वृद्ध पेंशनर्स के प्रति जागृत करने का आह्वान किया। साथ ही सरकार से तुरंत न्याय प्रदान करने का निवेदन किया।


श्री वीरेंद्र सिंह राजावत राष्ट्रीय महासचिव, श्री आशाराम शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती शोभा आरस राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, सौ।सरिता नारखेडे संगठन सचिव पश्चिम भारत व NAC मुख्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे की भी उपस्थिति और सभा को संबोधन कीया गया।

श्री लोकेश मीना FCI, श्री बी एस चौहान FCI , श्री के बी वर्मा JAC पंजाब, श्री अनिल चोपड़ा आदि ने कार्यक्रम की सफलता हेतु विशेष परिश्रम किया। सभा का सूत्र संचालन श्री सतीश गुप्ता ने किया। श्री जतिंदर वीर सिंह , प्रांतीय अध्यक्ष पंजाब व श्री श्यामलाल शर्मा प्रांतीय समन्वयक पंजाब ने जताया सभी उपस्थित व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों के प्रति आभार।

प्रांतीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पंजाब प्रदेश की पूरी टीम को शत शत नमन



Post a Comment

0 Comments