Breaking News

EPS 95 Pension Hike News: EPS 95 न्यूनतम पेंशन होगी 9000 रुपए? 29-30 जुलाई 2022 को EPFO का CBT बोर्ड ले सकता है फैसला

EPS 95: क्या न्यूनतम पेंशन (Minimum pension) बढ़ने वाली है? 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 9000 रुपए किया जा सकता है? पेंशनर्स (Pensioners) की डिमांड तो यही है। लंबे समय से चर्चा भी चल रही है। मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में है। लेकिन, फैसला ऑटोनोमस बॉडी यानि EPFO को ही करना है। उम्मीद तो यही है कर्मचारी पेंशन स्कीम (Employee pension scheme) में बढ़ोतरी संभव है। संसद की स्टैंडिंग कमिटी भी इस पर अपनी सिफारिशें दे चुकी है। अब चर्चा है कि EPFO की अगली बैठक (229th meeting of central board of trustee) में इस पर कोई निष्कर्ष निकले।


EPFO ने जारी किया सर्कुलर

EPFO ने 29-30 जुलाई 2022 को होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग का सर्कुलर जारी कर दिया है। बोर्ड में शामिल होने वाले कर्मचारियों को एजेंडा भी बता दिया गया है। हालांकि, एजेंडा क्या रहेगा यह पब्लिक नहीं हुआ है। उम्मीद है कि पिछले लंबे समय से चल रही कर्मचारी पेंशन स्कीम (Employee pension scheme) में मिलने वाली न्यूनतम पेंशन (Minimum pension) पर फैसला हो सके।

न्यूनतम पेंशन 9000 रुपए होगी?

मिनिमम पेंशन 1000 रुपए से बढ़ाने की डिमांड है। लेबर मिनिस्टर भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) की अध्यक्षता में इस पर 29-30 जुलाई 2022 को चर्चा हो सकती है। मार्च 2021 में संसद की स्टैंडिंग कमिटी ने मिनिमम पेंशन (Minimum pension news) की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए तक करने की सिफारिश की थी। हालांकि, पेंशनर्स डिमांड है कि पेंशन राशि बहुत कम है, इसे बढ़ाकर कम से कम 9000 रुपए किया जाना चाहिए। तभी सही मायने में EPS-95 पेंशनधारक को फायदा मिलेगा।

मौलिक अधिकार है पेंशन

EPFO बोर्ड मेंबर और भारतीय मजदूर संघ के जनरल सेक्रेटरी विरजेश उपाध्याय के मुताबिक, 5 राज्यों के हाई कोर्ट ने पेंशन (Pension) को मौलिक अधिकार माना है। इसकी सीलिंग को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सीलिंग हटेगी तो उसका फायदा पेंशन में मिलेगा। हालांकि, डिमांड है कि कर्मचारी के रिटायरमेंट (Retirement) से ठीक पहले की आखिरी सैलरी के अनुसार पेंशन तय की जानी चाहिए। वहीं, श्रम मंत्रालय ऐसा करने में अपनी असमर्थता जता चुका है। लेकिन, 16 नवंबर की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है।

क्या है EPS 95 पेंशन स्कीम?

EPFO के तहत प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) पाने पर सभी सब्सक्राइबर्स के लिए कर्मचारी पेंशन स्कीम-1995 है। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 58 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलती है। इसके लिए कर्मचारी के लिए कम से कम 10 साल की नौकरी करना अनिवार्य है। स्कीम के तहत एम्प्लॉयर EPF में 12% राशि कर्मचारी के नाम पर जमा करता है। इसमें 8.33 फीसदी रकम पेंशन (Pension under EPFO) के लिए दी जाती है। इसके तहत मिनिमम 1000 रुपए की पेंशन दी जाती है। स्कीम में विधवा पेंशन, बच्चों की पेंशन की सुविधा मिलती है। अगर कर्मचारी की नौकरी के दौरान 58 साल से पहले मौत हो जाती है, तो उसकी पत्नी और बच्चे पेंशन मिलती है।




Post a Comment

0 Comments