Breaking News

Good News for EPS/EPF Members: EPS95/EPF सदस्यों की लग गई लॉटरी, खाते में इस तारीख को आएंगे 40,000 रुपये, फटाफट करें चेक

अगर आपका जॉब करते हुए पीएफ कट रहा है तो अब टेंशन ना लें, क्योंकि सरकार फिर मेहरबान होने जा रही है। केंद्र सरकार अब जल्द ही पीएफ कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा डालने जा रही है, जिसकी तारीख भी सामने आ गई है। पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ की जानकारी के मुताबिक, सरकार ने ब्याज का पैसा डालने की मंजूरी दे दी है,, जिससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।

अभी ईपीएफओ ने ब्याज ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान आधिकारिक तौर पर तो नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 30 जून बताई जा रही है। इससे कर्मचारियों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है।


इतना ब्याज ट्रांसफर करेगी सरकार

केंद्र सरकार की संस्था ईपीएफओ वित्तीय साल 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने जा रही है, जो राशि चालीस साल में सबसे कम आंकी जा रही है। पीएम मोदी सरकार की कैबिनेट ने पीएफ पीएफ कर्माचरियों को ब्याज के पैसे की मंजूरी दे दी है, जिससे लोगों के चेहरे काफी मुस्कान देखने को मिल रही है। वित्तीय साल 2020-21 में भी 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर किया गया था। 8.1 फीसदी ब्याज के हिसाब से अगर आपके पीएफ अकाउंट में 5,00000 लाख रुपये पड़े हैं तो 40,000 रुपये खाते में ट्रांसफर किये जाएंगे।


मोबाइल नंबर से भी देख सकते हैं पीएफ का पैसा

आप अगर पीएफ कर्मचारी हैं तो अब अकाउंट का पैसा देखने के लिए अब कहीं भी चक्कर ना लगाएं। घर बैठे ही आसानी से अपना सारा पैसा देख सकते हैं। अब आप ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना होगा है। LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं।

अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इस तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना पड़ता है।


How to Check EPF Balance Online यूं चेक करें अपनी रकम

  • अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।
  • अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें।
  • टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।
  • यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।
  • यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।


 


Post a Comment

0 Comments