Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: सांसद ने विडियो जारी कर मोदी जी EPS95 पेन्शन बढ़ाने की अपील करी, साथ ही लोकसभा में भी उठाएंगे EPS 95 पेन्शन का मुद्दा

National Agitation Committee:-

दिनांक -13 जून 2022 को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में NAC औरंगाबाद टीम ने की माननीय सांसद इम्तियाज जलील जी से भेट की। औरंगाबाद के EPS 95 पेंशनर्स द्वारा स्वयं के रक्त से अंगूठा लगाकर सौंपा गया सांसद महोदय को माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौपा। सांसद महोदय जी ने बहुत ही ध्यान से NAC प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी। EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा सुनकर द्रवित हुए सांसद महोदय।


वयो वृद्ध 86 वर्षीय महिला पेंशनर का किया स्वयं के हाथों से सांसद महोदय ने सम्मान ज्ञातव्य हो कि, श्रीमती सुलोचना गडप्पा जिन्होंने 20 वर्ष तक नोकरी की और उन्हें पेंशन मिलती है केवल 500/- रुपए। सभी पेंशनर्स को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री से की सांसद महोदय जी ने एक सार्वजनिक अपील और एक वीडियो प्रसारित किया।


NAC प्रतिनिधि मंडल की ओर से श्री कमलाकर पांगरकर, कार्यकारी अध्यक्ष महाराष्ट्र ने सांसद महोदय जी के प्रति विशेष आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल में NAC नेता श्री. एस. एस. खंडालकर, सौ. कविता भालेराव, सौ. आशा ताई काले, श्री नारायण महाराज बांबर्डे, श्री नाना बोर्डे, सौ. निर्मला बडवे, श्री अरूण कुलकर्णी, श्री मुरलीधर पोपलघट, श्री प्रमोद सिंगलकर, श्री विनायक देशपांडे, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री रविन्द्र भाले, श्री लिपणे पाटील, श्री किसन सालवे, श्री रमेश आसवार, बारिकराव शिलवंत व श्री शशिकांत वाडगावकर आदि की उपस्थिति रही।

NAC औरंगाबाद टीम को शत शत नमन


Post a Comment

0 Comments