Breaking News

EPS 95 Pension Hike News Today: एक महीने के भीतर मांग पूरी नहीं हुई तो, दिल्ली में बड़ा आंदोलन ! अति आवश्यक बैठक में फैसला

अखिल भारतीय EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की अति आवश्यक बैठक दिनांक 6 जून 2022को सिविल लाइन बस स्टेशन गेट नंबर 2 पर संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष परम श्रद्धेय श्रीमान श्री सी बी सिंह जी, बैठक की अध्यक्षता आदरणीय श्रीमान टी आर सिंह जी, संचालन पूर्वी क्षेत्र के उपाध्यक्ष आदरणीय श्रीमान आनंद प्रकाश त्रिपाठी जी ने किया। दिनांक 6 जून 2022 को पूरे भारतवर्ष में मंडल अस्तर पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति बुलढाणा महाराष्ट्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर पूरे भारत में स्थापना दिवस बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने विस्तार पूर्वक संगठन के अब तक की पेंशन वृद्धि को लेकर जो भारत सरकार एवं ईपीएफओ केंद्रीय कमिश्नर तक जो कार्यवाही हुई है उस पर विस्तार पूर्वक उपस्थित सदस्यों को अवगत कराते हुए आश्वासन दिए की बहुत जल्द ही आप सबकी 4 सूत्री मांग पूरी होगी। दिनांक 6 जून 2022 को एनएसी के स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया और सभी eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स साथियों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिए कि हम सबका 4 सूत्री मांग भारत सरकार अवश्य पूरी करेंगे।


राष्ट्रीय नेतृत्व का आदेश का पालन करने के लिए हम सबको तैयार रहना है जब भी जो आदेश राष्ट्रीय नेतृत्व आदेश पारित करेंगे उत्तर भारत में प्रदेश सम्मेलन इसके पश्चात दिल्ली में एक बहुत बड़ा आंदोलन के लिए हम सबको तन मन धन से तैयार रहना है। मुख्य वक्ता पूर्वी क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्रीमान आनंद प्रकाश त्रिपाठी जी, तपन कुमार दास जी मंडल उपाध्यक्ष, पन्नालाल जी श्रीवास्तव समन्वयक पूर्वी क्षेत्र, भरथरी सरोज जी मिर्जापुर अध्यक्ष, रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री, रामबाबू गुप्ता जी मंडल कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार सिंह बीपीसीएल, ननहु लाल जयसवाल आईटीआई, रमनलाल गुप्ता जी आईटीआई अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष श्रीमान टीआर सिंह जी ने अपने उद्घोष भाषण में आए हुए पदाधिकारी सक्रिय सदस्य सभी पेंशनर साथियों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा कि। उपस्थित बैठक में लालता प्रसाद लल्लू, राम प्रजापति, ओमप्रकाश कुशवाहा जी, एस के बाबुल जी और अन्य पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य उपस्थित‌ थे।

निवेदक, रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश



Post a Comment

1 Comments

  1. Kuch nahi hona ! Sab drame baazi hai .Sab milkar hume Ullu bane rahen hai

    ReplyDelete