Breaking News

EPS 95 Pension Hike 7500+DA, EPS 95 पेंशनधारकों की मांगे अविलंब मंजूर हो इसलिए मा. प्रधानमंत्री जी को एक विशेष पत्र लिखा

National Agitation Committee:-

अति महत्त्वपूर्ण संदेश:- सभी सम्मानीय पदाधिकारी व सदस्य गण - कृपया ध्यान दीजिये।

दिनांक 6 जून 2022 को देश भर में  NAC (राष्ट्रीय संघर्ष समिति) का 5 वा  स्थापना दिवस मनाया गया और EPS 95 पेंशनधारकों की मांगे अविलंब मंजूर हो इसलिए इस संदर्भ में NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी को एक विशेष पत्र लिखा है।

इस पत्र की प्रति माननीय श्रममंत्री जी /वित्त मंत्री जी, वृद्ध पेंशनर्स की शुभचिंतक माननीया सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी, लोकसभा और राज्यसभा के सभी माननीय सांसद महोदय, सभी माननीय CBT सदस्य व माननीय CPFC महोदय को दिनांक 03 जून 2022 को E Mail द्वारा भेजी गई है।


लखीमपुर ,06 जून 2022, राष्ट्रीय संघर्ष समिति, लखनऊ मंडल के अधीन जनपद लखीमपुर में राष्ट्रीय संघर्ष समिति का स्थापना दिवस स्थानीय अंबेडकर पार्क में बहुत धूम धाम से मनाया गया,इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दकी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में भारी संख्या में विभिन्न संस्थानों के ईपीएस 95 पेंशनर्स ने अपनी सहभागिता की।

मंडलीय समन्वयक श्री सिद्दकी द्वारा अवगत कराया गया कि ईपीएस 95 के अन्तर्गत निगमों/सहकारी संगठनों के अन्तर्गत सेवा रत रहे कर्मचारी जिन्होंने अपनी सेवाकाल में 30 से 38 वर्ष तक राज्य/केंद्र के निगमों/उपक्रमों में कार्य करते हुए अपने वेतन से पेंशन की मद में कटौती भी कराई,अब सेवा निवृत्ति के उपरांत इन्हे मात्र 1000 से 3000 के मध्य पेंशन प्राप्त हो  रही है जो वर्तमान महगाई को देखते हुए नगण्य है।समस्त उपस्थित कर्मचारियों द्वारा जय घोष करते हुए मांग की गई कि ईपीएस95 पेंशनर्स को रुपया7500/+ DA के साथ चिकित्सा सुविधा निः शुल्क तत्काल अनुमन्य की जाए।


साथ ही अखिल भारतीय EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की अति आवश्यक बैठक दिनांक 6 जून 2022को सिविल लाइन बस स्टेशन गेट नंबर 2 पर संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष परम श्रद्धेय श्रीमान श्री सी बी सिंह जी, बैठक की अध्यक्षता आदरणीय श्रीमान टी आर सिंह जी, संचालन पूर्वी क्षेत्र के उपाध्यक्ष आदरणीय श्रीमान आनंद प्रकाश त्रिपाठी जी ने किया। दिनांक 6 जून 2022 को पूरे भारतवर्ष में मंडल अस्तर पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति बुलढाणा महाराष्ट्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर पूरे भारत में स्थापना दिवस बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया।





 


Post a Comment

0 Comments