Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: EPS 95 पेंशनरों की पेंशन पर शुरू हुई ये नई व्यवस्था, लाखों EPS 95 पेंशनरों को मिलेगा लाभ

एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (Employee Provident Fund Organization) के कर्मचारियों के लिए काम की खबर है।जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) की डेडलाइन हटाने के बाद ईपीएफओ (EPFO) ने पेंशनर्स (Pensioners) को एक और बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब पेंशनरों को पेंशन के लिए कोई परेशानी नहीं होगी।इससे हर साल 3 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत की जा रही पहल के तहत ईपीएफओ ने अब कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही ‘पेंशन पेमेंट ऑर्डर’ देने की व्यवस्था की गई है। ईपीएफओ ने एक ताजा Tweet कर बताया है कि ‘ईपीएफओ द्वारा ‘निर्बाध सेवा’: अंशदाता सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) प्राप्‍त कर सकेंगे। सभी क्षेत्रीय कार्यालय ‘प्रयास सेवानिवृत्ति के दिन पीपीओ जारी करने की कोशिश’ नामक मासिक वेबिनार का आयोजन कर रहे हैं। तीन माह के भीतर सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मचारियों को वेबिनार में मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के लिए नियोक्ताओं के साथ आमंत्रित किया जा रहा है। इस पहल से हर साल रिटायर होने वाले लगभग 3 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।


PPO Number

दरअसल, कर्मचारी के रिटायर होने के बाद उन्हें ईपीएफओ द्वारा 12 डिजिट का एक पीपीओ नंबर जारी किया जाता है और इसी के जरिए वो हर महीने पेंशन पाते है।बिना PPO नंबर के रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलती। ये एक तरह का रेफरेंस नंबर होता है और इसके जरिए कई तरह के लाभ लिए जा सकते हैं। सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से संवाद के लिए भी इसी PPO नंबर का उपयोग होता है तो इसे संभालकर रखना जरूरी होता है, अगर ये खो जाए तो आप पीएफ नंबर के जरिए इसे दोबारा पा सकते हैं। वहीं बैंक अकाउंट नंबर से भी इसे दोबारा हासिल किया जा सकता है।


 


Post a Comment

0 Comments