Breaking News

EPS 95 Pension Hike News Today: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 7500+DA, फ्री मेडिकल, उच्च पेंशन के लिए सभी ईपीएस 95 NAC के वरिष्ठ नेताओं की महत्त्वपूर्ण मीटिंग संपन्न

NAC उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की महत्त्वपूर्ण सभा संपन्न, शिर्डी CWC मीटिंग /राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के क्रियान्वन हेतु बुलाई गई, मीटिंग। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी जी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग सम्पन्न। राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा सहित प्रदेश के वरिष्ठ NAC नेताओं की उपस्थिति। महिला फ्रंट नेता व महिला सदस्यों की भी बहुसंख्या में उपस्थिति। राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत की विशेष उपस्थिति।

NAC लखनऊ टीम ने किया सभी का स्वागत- सत्कार। श्री राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक, NAC प्रांतीय मुख्यालय लखनऊ,ने किया प्रस्ताविक भाषण व विस्तार से बताएं मीटिंग के चर्चा बिंदु।


संगठन को और अधिक मजबूत करने व निकट भविष्य में राष्ट्र व्यापी- दिल्ली अनशन/ अंदोलन पर हुई विशेष चर्चा।

सर्व श्रीओंकार तिवारी, रघुनंदन सिंह, मो0 अली,कृपा शंकर शुक्ला, सुधीर मिश्रा,राजीव शर्मा,ओ पी शर्मा,आर सी मिश्रा, राजेश तिवारी, सुभाष चौबे, आर एन द्विवेदी,पी सी मिश्रा,बदन सिंह, कैलाश श्रीवास्तव ,एस पी शुक्ला आदि नेताओं ने रखे अपने अपने क्षेत्र से संबंधित - प्रस्तावित राष्ट्र व्यापी- दिल्ली अनशन/ आंदोलन व संगठन विस्तार हेतु क्या सहयोग किया जा सकता हैं -इन्ही बिन्दुओं पर रखे स्पष्ट विचार।

सभी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में संगठन विस्तार हेतु- मासिक मीटिंग करने, महिला फ्रंट को सक्षम बनाने,NAC की सदस्यता ग्रहण करने वजीतेंगे या मरेंगे का उद्घोष कर राष्ट्र व्यापी -दिल्ली आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।


NAC नेता श्री तपन दास ने अपने भाषण मेंदिनांक 6 जून 2022 को NAC के 6वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कुछ विशेष देश व्यापी कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसे करतल ध्वनि से सभी ने स्वागत कर NAC चीफ के पास भेजने का निवेदन किया।

प्रांतीय संगठन मंत्री सर्वश्री अवनी राय, पी के श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री आर एस गुप्ता ने किया सभा को संबोधित- आन्दोलन की रणनीति बहुत सोच समझकर और प्रभावी बनाने पर बल दिया।

राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने अपने भाषण में उत्तर प्रदेश में सभी मंडलों में दौरे करने के संकल्प को दोहराते हुए एकता के साथ अनुशासन पालन करने की सभी से अपील की। साथ ही संगठन को किस प्रकार से यहां तक पहुंचाया गया - आदि विषयों पर प्रकाश डाला। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा ने सर्वसम्मति से आन्दोलन को करने तथा उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका होने के कारण तैयारी करने शुरु करने की अपील करी। महिला फ्रंट नेता श्रीमती गीता वर्मा ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए NAC संगठन को मजबूत करने व सभी प्रकार से सहयोग करने का संकल्प किया।


उत्तर प्रदेश के मुख्यालय समन्वयक श्री राजीव भटनागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि-

NAC चीफ कंमाडर अशोक राऊत जी के सक्षम व ईमानदार नेतृत्व में NAC नेताओं ने देश के सभी पेंशनर्स को जागृत किया, उन्हें एकत्रित किया और पिछले 6 वर्षों से संघर्ष करने के साथ साथ संगठन विस्तार के कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज संगठन को इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने संगठन विस्तार कार्य हेतु सभी के सहयोग की अपील की।

राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत ने उत्तर प्रदेश टीम के कार्यों का गुण गौरव करते हुए कहा कि पेंशनर्स की स्थिति, बढ़ती हुई मृत्यु दर व EPFO के प्रति पेंशनर्स के रोष का हमें संज्ञान हैं।

संगठन की शक्ति व युक्ति के बल पर ही हमें विजयश्री मिलेगी इसलिए हम सभी अपनी पात्रता - क्षमता विकसित करते हुए अपने व्यक्तिगत सम्मान की जगह संगठन का सम्मान सर्वोपरि है यह ध्यान देना आवश्यक है।


67 लाख पेंशनर्स के चेहरे पर स्थाई रूप से मुस्कान- यही NAC का एक ही लक्ष्य है व इसीलिए हम सभी की शुभचिंतक माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी भी विशेष प्रयत्न कर रहीं हैं।

राष्ट्र व्यापी आंदोलन - दिल्ली अनशन के लिए हम सभी तैयार रहें।

इस आंदोलन की घोषणा माननीय NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा उचित समय पर की जायेगी।

अंत में उन्होंने इस सभा के माध्यम से सरकार से अपील कि हमारी 4 सूत्रीय मांगो को अविलंब मंजूर कर हम वृद्ध पेंशनर्स को आंदोलन तीव्र करने के लिए बाध्य न करें।

सभा के अध्यक्ष व NAC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शिर्डी के सफल राष्ट्रीय अधिवेषन के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि अब आप अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ खड़ा हैं व इसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राऊत जी की विशेष भूमिका रही हैं ।


माननीय NAC चीफ द्वारा जो देशव्यापी आंदोलन - दिल्ली अनशन आदि जो कार्यक्रम घोषित किया जाएगा उसका प्रभावशाली ढंग से पालन करने की अपील के साथ ही व अंत में आने वाले समय के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन व आभार प्रदर्शन श्री राजीव भटनागर जी ने किया।

व्यवस्थित ढंग से सभा का अयोजन के लिए लखनऊ टीम के श्रीअशोक बाजपेयी, विजय सिंह,एस पी अवस्थी,ए पी सिंह, अचल मेहता व गिरेन्द्र सिंह आदि को शत शत नमन।




Post a Comment

0 Comments