Breaking News

Good News For EPS 95 pensioners: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए संसद में उठाने का आश्वासन, श्रम मंत्री जी से मिलकर रुपए 7500 तथा महंगाई भत्ता आयुष्मान योजना में सम्मिलित

दिनांक 3 अप्रैल 2022 को EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल श्री राम बाबू गुप्ता की अध्यक्षता में माननीय सांसद श्री राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी से आगरा स्थित आवास परमिला तथा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया है। साथ ही माननीय सांसद श्री सौगता राय जी ने संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो पर विस्तार से चर्चा की, प्रतिनिधि मंडल ने माननीय सांसद महोदय को EPS 95 पेंशनधारकों की दशा के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी का किया वादा को भी संज्ञान मे लाया गया।



आदरणीय माननीय सांसद महोदय ने बड़ी गंभीरता से EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओं को सुना तथा संसद में उठाने का आश्वासन दिया तथा श्रम मंत्री जी से मिलकर हमारी मांगे रुपए 7500 तथा महंगाई भत्ता आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने कि को पूरी कोशिश करने को कहा।

EPS 95 पेंशनधारकों की सभी मांगों को संसद के आगामी सत्र में उठाएंगे। माननीय सांसद महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को पूरा समय दिया और EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओ को विस्तार से सुना। साथ ही माननीय सांसद महोदय ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया तथा श्रम मंत्री जी से मिलकर हमारी मांगे रुपए 7500 तथा महंगाई भत्ता आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने कि को पूरी कोशिश करने को कहा।


 


Post a Comment

0 Comments