Breaking News

Good News for 67 Lakh EPS 95 Pensioners: सांसद श्री अजय मिश्र उर्फ टेनी महराज जी ने EPS 95 पेंशन 7500+DA वृद्घि की माँग मंजूर करने हेतु तत्काल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ/लखीमपुर ने इपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि हेतु सौंपा सांसद को ज्ञापन:-

लखीमपुर,11 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय संघर्ष समिति के मंडलीय समन्वयक लखनऊ के नेतृत्व में समिति का प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर सदर के सांसद श्री अजय मिश्र उर्फ टेनी महराज से उनके शाहपुरा कोठी स्थति कार्यालय में जाकर मिला और इपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि हेतु ज्ञापन सौंपा, इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी (समन्वयक मध्य छेत्र) द्वारा किया गया। प्रतिनिधि मंडल में आवश्यक वस्तु निगम के श्री विनोद कुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के श्री बशीर अहमद सहित अनेक सेवा निवृत्त इपीएस 95 पेंशनर्स ने सहभागिता की।


सांसद एवम् गृह राज्य मंत्री श्री मिश्र जी ने अपने वेयक्तीगत सचिव को तत्काल माननीय मुख्य मंत्री जी एवम् प्रधान मंत्री जी को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए एवं प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि इपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मालला वे संसद में जोर दार ढंग से उठाएंगे।
शमशुल हसन सिद्दीकी
मंडलीय समन्वयक,लखनऊ
कैंप लखीमपुर खीरी(उत्तर प्रदेश)
उक्त की प्रतिलिपि निम्न को प्रेषित:_-

1.समस्त प्रतिनिधि/संपादक दैनिक समाचार पत्रों को इस प्रार्थना के साथ कि इपीएस95 पेंशनर्स की वेयथा अपने लोक प्रिय समाचार पत्र में निः शुल्क प्रकाशित के क्रतार्थ करें।
2.श्री के . एस.तिवारी,मंडल अध्यकछ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय की सेवा में सादर सूचनार्थ।
3.श्री प्रदीप श्रीवास्तव,प्रदेश अध्यकछ,राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश की सेवा में सादर अवलोकनार्थ।
4.श्री राजीव भटनागर,मीडिया प्रभारी,राष्ट्रीय संघर्ष समिति को इस अनुरोध के साथ के लखनऊ के समस्त दैनिक समाचार पत्रों में उक्त समाचार प्रकाशित कराने का कष्ट करें।

(शमशुल हसन सिद्दीकी)

लखीमपुर खीरी, उ.प्र.




Post a Comment

1 Comments

  1. THESE ARE FAKE NEWS SALA SOUR KI AULAD KUCH TO SHARAM KARO AUR HAME CHUTYA BANA NA BAND KARO YE SAB JHUT BOLTE HAIN SHARM NEHI ATI TUME SALA SOUR KI AULAD TUMHARA BAAP JAISA ADMI LOGO KO JHUTE NEWS DENA BAND KARO

    ReplyDelete